तुलसीपुर बलरामपुर थाना कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र अंतर्गत कोहड़ौरा गांव के पास हाईवे पर मिले मानव कंकाल की शिनाख्त शिवकुमार (45) पुत्र स्व0 राम गोपाल निवासी पुरानी बाजार पचपेड़वा के रूप में हुई
आज दिनांक 12 जून 2020 को यूपी 112 पर सूचना मिली कि *गैसड़ी से पचपेड़वा जाने वाले हाईवे मार्ग* के किनारे कोहड़ौरा गांव के पास एक मानव खोपड़ी (कंकाल) पड़ी हुई है । जिस पर यूपी 112 तथा कोतवाली गैसड़ी की पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मानव खोपड़ी को कब्जे में लेकर आसपास खोजबीन की गई तो सड़क किनारे झाड़ी से पैर के *कंकाल, कपड़े, मोबाइल फोन तथा पर्स* बरामद हुआ ।
उसके पर्स में कुछ कागज के टुकड़े बरामद हुए जिस पर मोबाइल नंबर लिखे हुए थे । नंबरों पर फोन करने पर उसकी पहचान *शिवकुमार (45) पुत्र स्व0 राम गोपाल निवासी पुरानी बाजार पचपेड़वा* थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के रूप में हुई।
सूचना देकर परिजनों को घटना स्थल पर बुलाया गया तो *परिजनों ने मोबाइल, पर्स व कपड़े के आधार पर मृतक की पहचान* कर पुष्टि की ।
मृतक शिवकुमार के बड़े भाई अनिल कुमार ने तहरीर दिया कि दिनांक *4 जून 2020 को अपने बेटे आकाश के साथ ग्राम सोनपुर थाना कोतवाली गैसड़ी में अपने जीजा के यहां गया था वापस लौटते समय अपने लड़के आकाश को रजडरवा के पास छोड़कर अकेले ही घर जाने हेतु कहा और बताया कि मैं थोड़ी देर बाद आऊंगा। 02 दिन बाद भी लौट कर घर न आने पर परिजनों ने सूचना थाना कोतवाली गैसड़ी* में दी।
प्राप्त नर कंकाल को कब्जा पुलिस में लेकर *पोस्टमार्टम हेतु* भेजा जा रहा है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । खबर न. 2 तुलसीपुर बलरामपुर ।
उतरौला थाना क्षेत्र में स्कूल निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से कई मजदूर घायल*
आज दिनांक 12 जून 2020 को थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर इटई करगहीया स्थित ए0जी0हाशमी मॉडल इंटर कॉलेज के निर्माणाधीन भवन में निर्माण कार्य के दौरान छज्जा गिरने की वजह से वहां कार्य कर रहे 07 मजदूर घायल हो गए ।
घायलों में राजगीर मिस्त्री अब्बास निवासी पचपेड़वा उम्र करीब 45 वर्ष गंभीर रूप से तथा खरभान निवासी कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर को भी चोटें आई हैं । दोनों लोगों को इलाज हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में एडमिट कराया गया है।
इसके अतिरिक्त थाना पचपेड़वा के बिहोरवा गांव के निवासी संत कुमार, परदेशी, उमेश तथा बंसीलाल व पचपेड़वा के ही चंदनपुर गांव के निवासी पारस को भी हल्की चोटें आई हैं , जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में उपचार करा कर घर भेज दिया गया।
उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तथा विधिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस बल मौजूद है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा न्यूज चैनल जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर (अपवा)
Comments