विद्यालय के कमरे में मिली युवती की लाश-
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के एक डेंगूआ में स्थित संस्कृत विद्यालय के एक कमरे में लड़की की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक लाइनमैन बिजली का कनेक्शन
सही करने ऊपरी मंजिल पर गया तो उसे कमरे के अंदर एक युवती की लाश देखकर सकते में आ गया
शोर-शराबा करने पर आसपास के लोग जुट गए तथा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस forensic team पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया है अनुमान लगाया जाता है कि
मृतक युवती की लाश दो-तीन दिन पहले का है Iजानकारी के मुताबिक युवती उसके गांव की रहने वाली है!
अपवा संवाददाता -नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ -प्रमोद भट्ट
Comments