सैनिकों की शहादत पर कांग्रेस ने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया
गोरखपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान की उपस्थिति के साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर मौन धारण करके लद्दाख के गलवा घाटी में हुए खूनी संघर्ष में भारतीय सैनिकों के हुई शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया,श्रद्धांजलि सभा के अंत मे *"वीर शहीद अमर रहे"* एवं *"भारतीय सेना जिंदाबाद"* के स्वर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रताओं द्वारा बुलंद किया गया,जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने शहीद परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद जमालअहमद,पीसीसी सदस्य तौकीर आलम महिला प्रदेश अध्यक्ष शहला अहरारी,प्रेमलता चतुर्वेदी, डॉ पीएन भट्ट, संजय चौबे, साहिल विक्रम तिवारी,राजीव पांडेय, सुमन भारती, शादाब अहमद,नीरज सिंह, सत्येंद्र निषाद,गणेश मिश्रा परवेज अख्तर,फारूक अशरफ, सोमनाथ साहनी,ओम प्रकाश जायसवाल ,फिरोज़ अहमद,मोहम्मद नूरानी आदि लोग उपस्थित थे।
Comments