शुभ ट्रेडर्स टायल्श,सेनेट्री के शोरूम का उद्घाटन माननीय मंत्री जी ने फीता काटकर किया

तुलसीपुर नगर के बढ़नी रोड स्थित राहुल धर्म काटा के बगल में आज दिनांक 15,जून को मेरा आदि शक्ति देवी पाटन माता की कृपा से (शुभ ट्रेडर्स टायल्श,सेनेट्री) के शोरूम का उद्घाटन माननीय राज्य मंत्री श्री चन्द्रराम चौधरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन में उपस्थित श्री साई नाथ ट्रस्ट के चेयरमैन व समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह(धीरू) एवं भाजपा जिला मिडीया प्रभारी डीपी सिंह बैंस व सपा के पूर्व वनमंत्री सलील सिंह(टीटू), व आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह दैनिक जागरण के पत्रकार व श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा न्यूज चैनल जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर (अपवा) जिला उपाध्यक्ष अपवा प्रेस गैसड़ी कमर खान अमर उजाला प्रेस किशोर श्रीवास्तव गैसड़ी अपवा न्यूज के जिला संवाददाता रवि प्रताप सिंह अपवा के जिला महासचिव,आदि अपवा के पदाधिकारियों की उपस्थिति तथा परिवार के विशाल सिंह,शब्बू सिंह,मंकू सिंह,कुन्दन चौधरी,प्रधान प्रशुराम वर्मा,विक्की कसौधन,एसके सिंह,संतोष सिंह,सहित आदि सम्मानित व्यक्तिओ ने शोसलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए । श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा न्यूज चैनल जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर (अपवा)

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय