पैसा मांगने पर दरिंदों ने छः माह के मासूम भतीजे को छत से फेंका

 सहजनवां थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी घघसरा के अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर में पैसे के नशे में चूर मासूम बच्चे को छत से फेंका तथा महिला को नंगा करके पिटाई किया। सूत्रों से पता चला है कि राजस्थान प्रांत के जोधपुर में अमरेंद्र, विनोद एवं मनोज चारों भाई मिलकर फर्निचर पेंट पालिस का ठेकेदारी करते हैं। इन्हीं भाईयो के पास छोटा भाई प्रमोद उम्र 30 वर्ष मेहनत मजदूरी करता था। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के भय से लाक डाउन में सभी लोग गांव आकर रह रहे हैं।

इसी दौरान 8 मई 2020 सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे प्रमोद व्यवस्था से परेशान होकर अपना मजदूरी किया हुआ पैसा 50 हजार रुपया भाईयों से मांगा तो पैसा देने से इन्कार कर दिया और बातचीत होते-होते आग-बबूला होकर प्रमोद को मारने पीटने लगे।पति को मार खाता देख पत्नी बवीता देवी अपने गोद में छः माह का मासूम बच्चे को लेकर बचाने पहुंची। तो उस वक्त तीनों भाइयों के सिर पर खून सवार हो गया था और दरिंदगी की सारी हदों को पार कर दिया। प्रमोद की पत्नी बवीता देवी को नंगा करके मारने पीटने लगे और छः माह के मासूम पियूष को छत से नीचे फेंक दिया। मासूम पियूष सीढ़ी से लुढ़कते- लुढ़कते ज़मीन पर आ गिरा और परमात्मा ने उसको बचा लिया।तत्काल बच्चे को लेकर पति-पत्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पाली पहुंचे। जहां सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सीपी मिश्रा ने उपचार के पश्चात बच्चे को परमात्मा का शुक्रिया करते हुए कहा कि बच्चा ख़तरे से बाहर है।इसको घर ले जा सकते हैं। प्रमोद के चार बच्चे हैं और पांचों भाईयों में सबसे निर्धन है। ग़रीबी की वजह से दो बच्चों को अपने ससुराल ग्राम मांट में पहुंचा दिया है।हास्पिटल से उपचार कराने के उपरांत पुलिस चौकी घघसरा मेंं तहरीर देकर प्रशासन से भाई रूपी दरिंदों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। तहरीर मिलते ही पुलिस चौकी घघसरा की पुलिस फौरन हरकत में आ गई और दोषियों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय