दो कोरोना मरीज आज पाए गए कुल मरीज हुये 165
गोरखपुर। सीएमओ डॉ एसके तिवारी ने बताया कि बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में आज 144 कोरोना संभावित मरीजों की जांच सैम्पल आया दो कोरोना संक्रमित मरीज एक उत्तरी जटेपुर एक बसंतपुर कैंपियरगंज का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया अब संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हुआ103 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है 54 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।।।
Comments