लॉक डाउन में बिजली विभाग को 10 करोड़ का घाटा।


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिजली विभाग को लॉकडाउन के दौरान 10 करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल न देने की वजह से भी बिजली विभाग को यह नुकसान झेलना पड़ रहा है.

लॉकडाउन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसी क्रम में बिजली विभाग को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है. इस वित्तीय वर्ष में बिजली विभाग हरदोई को करीब 10 करोड़ 50 लाख का घाटा हुआ है. लॉकडाउन में बिल वसूली बेहतरी के साथ न होने से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम हरदोई को इस नुकसान से जूझना पड़ रहा है. साथ ही मध्यांचल के अन्य जिलों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. हालांकि हरदोई मध्यांचल के 19 जनपदों में घाटे का मामले में 31.5 फीसदी के साथ आठवें स्थान पर है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हरदोई मंडल में तैनात एसी एनके मिश्रा ने जानकारी दी कि लॉकडाउन में राजस्व वसूली में करीब 10 करोड़ 40 लाख के आस पास का नुकसान हुआ है. वहीं गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली की खपत भी ज्यादा होने लगी है. ऐसे में कम राजस्व के साथ उपभोगताओं को सुविधाएं मुहैया कराने में समस्या आएगी. इसके लिए उन्होंने सभी बिल वसूली करने वालों को निर्देश दिए हैं. साथ ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए प्रक्रिया समझाए जाने व जागरूक करने के आदेश भी बिल वसूली करने वालों को दिए गए हैं. इसी के साथ बिजली चोरी की शिकायतों पर उन्होंने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों संग बैठक कर रणनीति तैयार की है. साथ ही टीमों का गठन कर दिया है, जिससे कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सके.उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर रोक लगाने की रणनीति तैयार करने के बाद ही संडीला तहसील में टॉवर से बिजली चोरी करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत कराया गया है।

विसुअल

बाईट--एन के मिश्रा--ए सी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हरदोई मंडल
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
जिला सवांददाता हरदोई

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय