कोरोना संदिग्ध 50 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मृत्यु
बघौली (हरदोई) :* बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा निवासी विनोद कुमार मिश्रा प्रवासी मजदूर को घर लाते समय रास्ते में मृत्यु,। परिजनों ने कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के चलते गांव के बाहर स्थित स्कूल में शव को रखवाया। परिजनों ने उप जिला अधिकारी सण्डीला, थाना अध्यक्ष बघौली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के डॉक्टर को दूरभाष के माध्यम से दी सूचना। । मृतक था प्रवासी मजदूर दिल्ली में करता था काम। लगभग 2 महीने से पेट में दर्द के कारण तबीयत थी खराब । परिजनों के अनुसार मृतक के चार-पांच दिन पूर्व से खाँसी, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत।, सीने में दर्द, पेट में दर्द व फीवर से था परेशान।।
Comments