अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
बैरिया (बलिया): पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मंगलवार की शाम कोटवां मोड़ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपित भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर इब्राहिमाबाद से भी अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं एक बाइक भी जब्त की गई।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोटवां मोड़ के पास बाइक से शराब ले जा रहे दो लोगों के पास से तीन पेटी रायल स्टेग, जिसमें 36 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही पर इब्राहिमाबाद में छपामारी कर घमड़ी सिंह के मकान के पास से दो पेटी 180 एमएल व एक पेटी रायल स्टेग शराब बरामद किया। पुलिस के अनुसार जब्त शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है। उधर पुलिस ने सचिन कुमार राम व शिवम कुमार निवासीगण इब्राहिमाबाद को चालान कर दिया जबकि घमड़ी सिंह निवासी इब्राहिमाबाद फरार हो गया।
बलिया ब्यूरो रिपोर्ट:-राजकुमार
Comments