जनपद बलरामपुर में बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही और मास्क वितरण के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति

कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनपद भर में हुए लॉकडाउन में रोक के बावजूद भी लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान अथवा घर से बाहर निकलने पर मास्क ,गमछा ,रुमाल या दुपट्टा से मुंह ना ढकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है
 इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा गांव में घूम घूमकर मुनादी के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी अभियान के क्रम में दिनांक 16 जून 2020 तक भारी संख्या में उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला गया तथा उन्हें *शासन के निर्देशानुसार 5 रुपये कीमत वाले दो दो मास्क वितरित करते हुए* घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई ।इस क्रम में अवगत कराना है कि 16 जून 2020 तक थाना कोतवाली नगर द्वारा 84 लोगों से 8400, कोतवाली देहात द्वारा 126 लोगों से 4300, गौरा चौराहा द्वारा 50 लोगों से 3200, ललिया द्वारा 121 लोगों से 12100, महाराजगंज तराई द्वारा 100 लोगों से 10000 ,थाना हरैया द्वारा 93 लोगों से 9300, थाना तुलसीपुर द्वारा 102 लोगों से 10200, थाना कोतवाली गैसड़ी द्वारा 57 लोगों से 6900, थाना कोतवाली जरवा द्वारा 61 लोगों से 6100, थाना पचपेड़वा द्वारा 52 लोगों से 6100 ,थाना कोतवाली उतरौला द्वारा 106 लोगों से 10600, थाना रेहरा बाजार द्वारा 169 लोगों से 6300, थाना सादुल्लाह नगर द्वारा 51 लोगों से 5100 तथा महिला थाना द्वारा 55 लोगों से ₹5500 अर्थात *कुल 1227 लोगों से ₹100410 जुर्माना वसूल* किया गया तथा उन्हें मास्क वितरित किये गए ।

 *सोशल मीडिया सेल*
     पुलिस कार्यालय 
        बलरामपुर

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय