शॉर्ट सर्किट से सैलून में लगी आग वही हजारों का सामान जलकर हुआ खाक

  गोरखपुर शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार रोड असुरन चौक स्थित एक सैलून की दुकान में बुधवार की भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई ।

जिसके कारण हजारों का सामान जलकर राख हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार खजनी के हरदी चक निवासी जोखन शर्मा पुत्र स्वर्गीय सोनई की कोलकाता हेयर ड्रेसर नाम से पादरी बाजार रोड असुरन चौक स्थित सैलून है।

जो जोखन एवं उनके परिवार का युवक दिन भर काम करने के बाद रात में दुकान में ही खाते व सोते हैं । 

आपको बताते चले कि बुधवार की भोर में युवक दौड़ने चला गया था और जोखन दुकान के सामने टोटी पर नहाने चले गए। 

वही नहाने के दौरान ही दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जहाँ दुकान से धुआं निकलता देख जोखन दौड़कर दुकान की ओर आए और आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए ।

लेकिन आग विकराल रूप लेती जा रही थी आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती उसके पहले ही दुकान मे रखा गया तीन कुर्सियां 3 मोबाइल पंखे शीशे एवं काउंटर में रखे गए लगभग 7000 नकद कपड़े राशन टीवी जलकर राख हो गया । 

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जो खनकी माने तो लगभग 80000 का सामान जलकर राख हो गया है ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय