बैक हो रहे ट्रक ने बाइक सवार के पैर को कुचला हालत गंभीर

 मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा पुलिस चौकी क्षेत्र के पावर हाउस के पास आज बुधवार को दोपहर में बाइक सवार का पैर बैक हो रहे ट्रक ने कुचल दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के केड़वर गांव निवासी शारदा कोल पुत्र रामप्रसाद कोल अपनी मामी नचकी को लेकर प्रयागराज जनपद के हाटा किसी काम से जा रहा था। जैसे ही बरौधा पावर हाउस के पास पहुंचा एक वाहन को ओवरटेक करके जैसे ही आगे बढ़ा उसी समय तेजी से बैक हो रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उक्त युवक का बाया पैर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और टूट गया । युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी । उसकी मामी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही बरौधा चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक एवं ट्रक को कब्जे में लेते हुए उक्त घायल युवक को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी लालगंज लेकर गए जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

अनूप कुमार सोनी ब्यूरो चीफ 
मिर्ज़ापुर

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय