मिट रहा है तालाब का अस्तित्व चुप है प्रशासन
इटवा सिद्धार्थ नगर जहां सरकार ग्राम विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर गांव का विकास कर रही है वहीं इसके विकास में बाधा पहुंचाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है ग्राम पंचायत की जमीनों पर भूमाफिया कब्जा जमाकर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं!
गांव में जल निकासी की समस्या एक गंभीर विषय है अक्सर गांव का पानी पास के तालाब में गिराया जाता है!
लेकिन तालाब होते हुए भी यदि तालाब ना दिखाई दे तो गांव का पानी कहां जाएगा ग्राम पंचायत
छगढ़ियहवा में ग्राम समाज की संपत्ति को भू माफियाओं द्वारा 23 मंडी के रकबे का तालाब पाटकर समाप्त कर दिया गया है!
बताया जाता है कि उक्त तालाब में गांव का पानी गिराया जाता था तालाब
समाप्त हो जाने के कारण पानी का निकासी ना होने से गांव में जल निकासी की समस्या बनी हुई है!
प्रशासन की लापरवाही के कारण आज गांव के तालाब का अस्तित्व खतरे में है उसके नामोनिशान मिटते दिखाई दे रहे हैं और प्रशासन मौन होकर बैठा है !
अपवा संवाददाता - नसीम अहमद
Comments