भृष्टाचार की भेंट चढ़ा सड़क और नाली निर्माण
तुलसीपुर बलरामपुर। जनपद में वैसे तो अधिकारियों के द्वारा आवण्टित ठेके पट्टे के कार्यो में जहां पारदर्शिता और गुणवत्ता की बात का ढिंढोरा विभागीय अधिकारियों के द्वारा किये जाने की बात की जारही है तो वही दूसरी तरफ हो रहे कार्यो की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहे अक्सर कार्यो में टेंडर से लेकर निर्माण के पूर्ण होने तक सिर्फ कमीशन और बंदरबाट का खेल खुलेआम खेल कर कार्यो की गुणवत्ता और पारदर्शिता की खुलेआम धज्जिया उड़ाते सम्बंधितअधिकारी ,ठेकेदार ,और सत्ता पक्ष के रसूखदार लोग जब कार्यो को लेकर जनता य पत्रकार संबंधित कार्य को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत करते है तो सिर्फ जांच और कार्यवाही की लालीपाप देकर उन्हें शांत करा दिया जाता है नही मानने कार्यो से सम्बंधित दबंग लोग मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात करते नजर आते है।इस प्रकार की घटना तुलसीपुर में आदर्श नगर पंचायत के होरहे कार्यो की गुणवत्ता को लेकर पूर्व में ठेकेदार द्वारा की जा चुकी है अब बात करते है पचपेड़वा की जहां पचपेड़वा में मार्किट में रोड व नाली निर्माण कार्य बुद्धू होटल से नई बाजार बौध परिपथ तक नगर प्रशासन की देखरेख में कराया जा रहा है लेकिन यहां तो नगर प्रशासन पूरी तरह ठेकेदारों के साथ मिलकर मलाई काटने में लगे हैं भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने बताया के रोड निर्माण का कार्य मार्च में आरंभ किया गया था तभी कार्य का बोर्ड न लगा देखकर यूनियन के लोगों ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत पचपेड़वा से इसकी शिकायत की और कार्य स्थल पर बोर्ड लगवाने और रोड मानक के कागज रखने की मांग की जिसपर अधिशाषी अधिकारी ने कहा के ठेकेदार को बोर्ड लगवाने के लिए कहा गया हैं जल्द ही बोर्ड लग जायेगा लेकिन मार्च से जून आ गया और अभी तक ठेकेदार साहब का बोर्ड नहीं बन पाया क्या यह समझ लिया जाय के इसमें सूत्रों की माने तो अधिशाषी अधिकारी के मिलीभगत से ठेकेदार को खुली छूट दे रखे हैं ऐसे में एक सवाल तो बनता है कि क्या गुणवत्ता और मानक की बात सिर्फ कागजो तक ही सीमित है।
Comments