हरदोई अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश ।सभी राशनकार्ड को दो दिन में अपडेट करा लें - अमृत त्रिपाठी
कोविड-19 नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने ब्लाक कछौना के ग्राम कटियामऊ का निरीक्षण किया, निरीक्षण में राशनकार्ड सत्यापन में पाया कि 100 प्रवासी गांव में आये है जिनमें से मात्र 03 कार्ड बने है शेष आनलाइन लम्बित है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी कछौना को निर्देश दिये कि सभी राशनकार्ड को दो दिन में अपडेट करा लें तथा गांव वालों द्वारा कोटेदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत पर श्री त्रिपाठी ने उप जिलाधिकारी सण्डीला को निर्देश दिये खाद्यान्न स्टाक का शतप्रतिशत सत्यापन करायें और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
Comments