भाभी व प्रेमी की साजिश से हुई थी लड़की की हत्या पुलिस ने किया पर्दाफाश
थाना गोल्हौरा के एकडेगवां ग्राम के मुनेश्वर प्रसाद सस्कृत महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित एक कमरे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी पहचान दिनांक 26-06-2020 को कुमारी विजंन पुत्री चिनकू गौड उम्र लगभग 20 बर्ष निवासिनी ग्राम उस्की थाना गोल्हौरा सिद्धार्थनगर के रुप मे हुई । मृतका के पिता चिनकू गौड द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनाक 26-06-2020 को थाना गोल्हौरा पर मु०अ०स० 94/20 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस दौरान अन्वेषण यह बात प्रकाश मे आयी कि मृतका विजंन का प्रेम समबन्ध अब्दुल रहमान पुत्र नबाव निवासी सेखुइया थाना गोल्हौरा से लगभग एक बर्ष से था । पिछले कुछ माह से मृतका विजंन की भाभी रेनू पत्नी दिलीप से अब्दुल रहमान की लम्बी बात चीत होने लगी थी। दिनांक 23,24-06-2020 की रात्रि में रेनू अपनी ननद विंजन को सुनियोजित तरीके से मुनेश्वर प्रसाद सस्कृत महाविद्यालय मे ले गयी । वहा पर अ० रहमान व रेनू द्वारा विजंन को उसके दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी गयी व शव को कमरे मे छिपा दिया गया। आज दिनांक 30-06-2020 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अ०...