Posts

Showing posts from June, 2020

भाभी व प्रेमी की साजिश से हुई थी लड़की की हत्या पुलिस ने किया पर्दाफाश

 थाना गोल्हौरा के एकडेगवां ग्राम के मुनेश्वर प्रसाद सस्कृत महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित एक कमरे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी पहचान दिनांक 26-06-2020 को कुमारी विजंन   पुत्री चिनकू गौड उम्र लगभग 20 बर्ष निवासिनी ग्राम उस्की थाना गोल्हौरा सिद्धार्थनगर के रुप मे हुई । मृतका के पिता चिनकू गौड द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनाक 26-06-2020 को थाना गोल्हौरा पर मु०अ०स० 94/20 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस दौरान अन्वेषण यह बात प्रकाश मे आयी कि मृतका विजंन का प्रेम समबन्ध अब्दुल रहमान पुत्र नबाव निवासी सेखुइया थाना गोल्हौरा से लगभग एक बर्ष से था । पिछले कुछ माह से मृतका विजंन की भाभी रेनू पत्नी दिलीप से अब्दुल रहमान की लम्बी बात चीत होने लगी थी। दिनांक 23,24-06-2020 की रात्रि में रेनू अपनी ननद विंजन को सुनियोजित तरीके से मुनेश्वर प्रसाद सस्कृत महाविद्यालय मे ले गयी । वहा पर अ० रहमान व रेनू द्वारा विजंन को उसके दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी गयी व शव को कमरे मे छिपा दिया गया। आज दिनांक 30-06-2020 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अ०...

बोर्ड परीक्षाओं में मेधावियों को बधाई, असफल विद्यार्थी निराश ना हो: मिन्नत गोरखपुरी

गोरखपुर। यह वक्त निराश होने का नहीं बल्कि नई ऊर्जा के संचार का है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता व गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध शायर व संचालक ,समाजसेवी, साहित्यकारने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास हुए सभी होनहार विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।साथ ही उन्होंने इन परीक्षाओं में असफल रहे विद्यार्थियों को ढांढस बांधते हुए कहा कि ये निराश होने का समय (वक्त) नहीं है और उठकर खड़े हो जाएं और पुनः प्रयास करिये 1 दिन सफलता अवश्य ही आपका कदम चूमेगी।अपने संदेश में उन्होंने कहा कि असफल होने वाली विद्यार्थियों को *साहिर लुधियानवी* की इन पंक्तियों से सबक लेना चाहिए, की हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उटेठ, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारत की प्राचीन शिक्षा आध्यात्मिकता पर आधारित थी शिक्षा, मुक्ति एवं आत्मबोध के साधन के रूप में थी। यह व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि धर्म के लिए थी। भारत की शैक्षिक सांस्कृतिक परंपरा विश्व इतिहास में प्राचीनतम है। मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि डॉक्टर अल्टेकर ...

टिड्डी दल का हमला

हरदोई जिले में अचानक शाम को टिड्डी दल ने जिले के पूर्व व पश्चिम इलाको पर हमला बोल दिया हजारो की संख्या में आसमान में उड़ती टिड्डियों की सेना ने जिले में दस्तक दी और कुछ गांवो की फसलों को अपना शिकार भी बनाया ।लेकिन प्रशासन  तथा किसानों के द्वारा पहले से की गई तैयारियों के आगे टिड्डी की सेना को जिले से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।किसानों ने थाली बजाकर व अन्य आवाज कर उनको अपने खेतों से खदेड़ दिया।प्रशासन ने भी अपने उपाय करने शुरू कर दिए केमिकल का छिड़काव करवाया जिससे टिड्डियों का दल जिले के पड़ोस के जिलों की ओर निकल गया।टिड्डियों की सेना को खदेड़ कर भगा देने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली।लेकिन जिन खेतो में टिड्डियों का दल महज चन्द मिनटों भी बैठ गया वहां की फसलों को बर्बाद कर गया।मक्का की फसल की पत्तियों को चन्द मिनट में चट कर गया टिड्डी दल।डीएम पुलकित खरे ने दी जानकारी कहा पहले से की गई तैयारियों के चलते टिड्डी दल हरदोई जिले के बॉर्डर से लगे जिलों सीतापुर व फरुखाबाद की तरफ चला गया है।फिलहाल प्रशासन और किसान दोनों ने राहत की सांस ली ।फिलहाल टिड्डी दल के चले जाने से एक बड़ी समश्या से निजा...

सुमेर सागर में बिना नोटिस दिए मकान को गिरा दिया जाने पर घटना स्थल पर धरना दिया,,

गोरखपुर। धर्मशाला बाजार के पास सुमेर सागर में न्यायालय के आदेश के बावजूद आवासी मकान के लोगों को बिना नोटिस दिए मकान को गिरा दिया गया है जबकि सत्र न्यायालय द्वारा स्थाई निषेधाज्ञा की डिक्री है इस विषय वस्तु को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राणा राहुल सिंह के नेतृत्व में उक्त स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया है जबकि उक्त स्थल पर स्थानीय मुख्यमंत्री द्वारा सड़क बनाकर शिलान्यास भी किया गया है स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी दिया गया है मौके पर सीओ पुलिस गोरखनाथ और तहसील प्रशासन भी पहुंची लेकिन वार्ता होने पर बताया गया कि अगर जमीन जलाशय की होती तो मुख्यमंत्री सड़क का शिलान्यास क्यों किए और प्रधानमंत्री आवास क्यों किया गया है वार्ता में स्थानीय लेखपाल तहसीलदार आदि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के आश्वासन पर दिनांक 30 06 2020 तक के लिए धरना स्थगित कर दिया गया है वार्तालाप समाप्त होने के बाद श्री राणा राहुल सिंह ने स्पष्ट शब्दों में प्रशासन को यह बता दिया कि यदि जबरन मकान गिराने वाला गलत तरीके से कार्रवाई करने से प्रशासन बाज नहीं आता है तो स्थानीय जनता के साथ सत्याग्रह शुरू किया जाएगा धरने ...

हरदोई जिले में सीएम योगी के 1 जुलाई दिन बुधवार आगमन की खबर से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

जिले में संचारी रोग नियंत्रण पखवाडे अभियान की करेंगे शुरुवात। एडीएम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रात में प्रसासन व पुलिस की टीम ने महिला अस्पताल व जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण । स्वास्थ विभाग के अधिकारी व डॉक्टर भी रहे मौजूद।लोगो को परिसर से किया बाहर सोसल डिस्टेंसिंग का करवाया पालन।सीएम योगी कर सकते है जिला अस्पताल का भी निरीक्षण।स्वास्थ विभाग जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप।

एम्बुलेंस कर्मी बैठे अनसन पर.

हरदोई जिले में 108 व 102 एम्बुलेंस के एम्बुलेंस कर्मी लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर अपनी कंपनी व स्वास्थ्य मोहकमे को चेतावनी देते रहते है लेकिन इन लोगो को कोरे अस्वासन के अलावा और कुछ प्राप्त नही होता है ।रात दिन मरीजो की सेवा करने वाले एम्बुलेंस कर्मियों ने आखिरकार आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है और आज से उन्होंने कार्य बहिष्कार कर जिला अस्पताल में ही वो अनवरत अनसन पर बैठ गए है।एम्बुलेंस कर्मचारियों के इस अनसन के चलते जिले के मरीजो के सामने आने और जाने का संकट पैदा हो गया है।एम्बुलेंस कर्मियों और स्वास्थ्य मोहकमे की लड़ाई में बेचारे मरीज बे मौत मर जायेगे।दरअसल एम्बुलेंस की गाड़ियों पर कर्मचारियों की तैनाती एक प्राइवेट कंपनी GVK-EMRI कंपनी के द्वारा की जाती है ये कंपनी इन कर्मचारियों का वेतन सुचारू रूप से समय पर नही देती है तथा इनके वेतन में कटौती भी कर लेती है और इनका शोषण करती है।आज इसी से गुस्सा कर सभी कर्मचारी अनसन पर बैठ गए है जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई है।कर्मचारियों की यूनियन के पदाधिकारी प्रमोद ने दी जानकारी सुनाया अपना दुखड़ा। बाइट... प्रमोद...

हरदोई जिले में मानसून ने दी दस्तक तेज मूसलाधार बारिश के साथ चली हल्की हवाएं

किसानों के चेहरे पर खिली प्रसन्नता।धान की रोपाई के माफिक हो गयी बरसात।भर गए खेत खलिहान।सड़को पर भर गया पानी।लोगो को गर्मी से मिली राहत।पारा लुढ़का।

समाजवादी पार्टी के यूथ संगठनों पर जो लाठीचार्ज हुआ इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया

गोरखपुर। शास्त्री चौराहे पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड गोरखपुर के नेतृत्व में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के यूथ संगठनों पर जो लाठीचार्ज हुआ इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। समाजवादियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के  जिलाध्यक्ष डा मो आज़म लारी ने कहा कि वर्तमान सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नौजवानों की आवाज दबा रही है पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मुद्दे पर विफल है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों नौजवानों के विरोध में काम कर रही है।लखनऊ समाजवादी पार्टी के नौजवानों पर लाठी चार्ज करके सरकार ने अपनी कायरता का परिचय दिया है।महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबी नही बल्कि गरीबो को मिटा रही है सरकार के पास काम करने का कोई विज़न नही है बस नफरत की राजनीति पर इनका वोट बैंक है।सपा महानगर के पूर्व सचिव आफताब अहमद ने कहा कि योगी सरकार निहत्ते नौजवानों पर लाठी चला रही है।जबकि नौजवान महंगाई,पेट्रोल,व खराब ला एंड ऑर्डर पर विरोध कर रहे थे।उनपर लाठी चलना बेहद दुखद है। इस मौके पर डा आज़म लारी,चर्चिल अधिकारी,आफताब अहमद,मनोज याद...

विद्यालय के कमरे में मिली युवती की लाश-

 गोल्हौरा थाना क्षेत्र के एक डेंगूआ में स्थित संस्कृत विद्यालय के एक कमरे में लड़की की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक लाइनमैन बिजली का कनेक्शन    सही करने ऊपरी मंजिल पर गया तो उसे कमरे के अंदर एक युवती की लाश देखकर सकते में आ गया शोर-शराबा करने पर आसपास के लोग जुट गए तथा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस forensic team पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया है अनुमान लगाया जाता है कि  मृतक युवती की लाश दो-तीन दिन पहले का है Iजानकारी के मुताबिक युवती उसके गांव की रहने वाली है! अपवा संवाददाता -नसीम अहमद  ब्यूरो चीफ -प्रमोद भट्ट

मिट रहा है तालाब का अस्तित्व चुप है प्रशासन

इटवा सिद्धार्थ नगर जहां सरकार ग्राम विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर गांव का विकास कर रही है वहीं इसके विकास में बाधा पहुंचाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है ग्राम पंचायत की जमीनों पर  भूमाफिया कब्जा जमाकर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं!  गांव में जल निकासी की समस्या एक गंभीर विषय है अक्सर गांव का पानी पास के तालाब में गिराया जाता है!  लेकिन तालाब होते हुए भी यदि तालाब ना दिखाई दे तो गांव का पानी कहां जाएगा ग्राम पंचायत   छगढ़ियहवा में ग्राम समाज की संपत्ति को भू माफियाओं द्वारा 23 मंडी के रकबे का तालाब पाटकर समाप्त कर दिया गया है!  बताया जाता है कि उक्त तालाब में गांव का पानी गिराया जाता था तालाब  समाप्त हो जाने के कारण पानी का निकासी ना होने से गांव में जल निकासी की समस्या बनी हुई है!  प्रशासन की लापरवाही के कारण आज गांव के तालाब का अस्तित्व खतरे में है उसके नामोनिशान मिटते दिखाई दे रहे हैं और प्रशासन मौन होकर बैठा है ! अपवा संवाददाता - नसीम अहमद  ब्यूरो चीफ -  प्रमोद भट्ट है तालाब का अस्तित्व चुप है प्रशासन

बड़े हादसे को जन्म दे सकता है सूखा पेड़-

इटवा सिद्धार्थनगर के बलुआ चौराहे पर एक सूखा आम का पेड़ आसपास के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बना हुआ है वन विभाग के लापरवाही के चलते आज तक इस पेड़ को कटवाने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है ना ही इससे होने वाले खतरे के प्रति कोई ध्यान दिया जा रहा है ठेकेदारों के माध्यम से सड़क के किनारे के तमाम सूखे पेड़ कटवाए जाते हैं किंतु बलुआ मेन चौराहे के बीच खड़े इस सूखे पेड़ पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है बरसों से सूखे पेड़ के कटने का इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक कोई हादसा नहीं होगा प्रशासन नहीं जागेगी ! प्रशासन के लापरवाही के कारण लोगों के जानमाल का खतरा बराबर बना हुआ है कभी भी यह पेड़ गिर कर किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है!   अपवा संवाददाता -नसीम अहमद  ब्यूरो चीफ - प्रमोद भट्ट

50 ग्राम स्मैकऔर 6 किलोग्राम गाजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सजनवा जनपद गोरखपुर मेंअपराध और अपराधियों को पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अभियान चलाकर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज के पर्यवेक्षण में गीड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर बाघा गाडा और अमुरतानी से चार तस्कर अभियुक्त को 50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 5 लाख और 6 किलोग्राम गाजा जिसकी कीमत 200000 और मोटरसाइकिल इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है यह अभियुक्त बड़हलगंज बेचने के लिए ले जा रहे थे मुखबिर की सूचना पर विश्वास करक बाघागाडा पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई पुलिस को देख कर दो मोटरसाइकिल सवार युवक भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों युवकों को पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर दो युवकों को और गिरफ्तार कर लिया गया कुल चार युवक गिरफ्तार किए गए हैं चारों युवक गोरखपुर जिले के ही निवासी हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक बांके यादव हेड कांस्टेबल राजेंद्र वर्मा जितेंद्र सिं...

चिलुआताल पुलिस ने दो शातिर चोरो को टैक्टर सहित किया गिरफ्तार

गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र मजनू  चौकी अंतर्गत मोहम्मदपुर माफी निवासी रामजी यादव का ट्रैक्टर ड्राइवर पवन निषाद अपने गांव गुरु नगर पंचायत भवन पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौकी मजनू अंतर्गत रोड पर खड़ा करता था वही से स्वराज ट्रैक्टर यूपी 53 सीएम 6292 22 जून को रात में लगभग 2 बजे चोरी हो गई जिसका मुकदमा 196/ 2020 धारा 379 थाना चिलुआताल में 23 जून 2020 को पंजीकृत किया गया ट्रैक्टर चोरी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता एसपी उत्तरी अरविंद कुमार पांडे सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी चिलुआताल ने देते हुए  त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर स्थान व समय बदल बदल कर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जरिए मुखविर चोरी किए गए वाहनों व रोटावेटर के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही थी उसी  परिपेक्ष में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल संजय मिश्रा के निर्देश पर उपनिरीक्षक छोटे लाल चौकी प्रभारी मजनू अपने हमराहीयों के साथ मोहरीपुर में संदिग्धों की तलाश कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर उसकी निशानदेही पर फर्टिलाइजर गेट थाना चिलुआताल के पास से दो संदिग्ध व्यक...

शातिर अपराधी अर्जुन चढ़ा पुलिस के हत्थे रामगढ़ताल थाने की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,,

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण मैं क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना रामगढ़ ताल थाना प्रभारी राणा देवेंद्र प्रताप सिंह तथा आजाद चौक चौकी इंचार्ज मनीष यादव उप निरीक्षक कमलेश यादव उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र रानी बाग के पथरा में वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी अर्जुन रानीबाग थाना रामगढ़ ताल का रहने वाला है एक अदद अवैध पिस्टल वा एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया! बताते चलें कि अर्जुन एक शातिर अपराधी किस्म का है जिसको रामगढ़ ताल थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया !

29 जून से खुलेगा माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर

विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोविड-19 के चलते 20 मार्च से बन्द माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर 29 जून से पूर्णतया खोल दिया जाएगा । इस संदर्भ में पण्डासमाज के पदाधिकारियों ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के साथ विन्ध्यवासिनी मन्दिर प्रांगण में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि , 27 जून से एक दिवसीय अखण्ड कीर्तन के पश्चात  , 28 जून की मध्यान आरती के पश्चात  स्थानीयों के लिए मन्दिर खोला जाएगा , ततपश्चात 29 जून की प्रातः मंगला आरती से समस्त दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर पूर्णरुप से खोल दिया जाएगा । मीडिया से बात के पूर्व पण्डासमाज के अध्यक्ष , मंत्री , नगर विधायक ने जिलाप्रशासन के साथ बैठक कर संयुक्त रूप से मन्दिर खोंलने की सहमति बनाई । मन्दिर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाएगा । विशिष्ट यात्रियों के लिए पण्डा समाज ने निःशुल्क कूपन जारी करने का निर्णय लिया है । गर्भ गृह के अंदर एक बार मे अधिकतम पाँच दर्शनार्थी ही मौजूद रहेंगे । चरण स्पर्श पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा । तीर्थपुरोहितों को भी एक तय समय मे ही दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा । जनेऊ इत्यादि कार्यक्रम मन्दिर की छत पर सम्पन्न कर...

हरदोई जिले में लगातार जारी है डबल डेकर बसों का अवैध संचालन

ए आरटीओ से शिकायत के बाद भी नही रुका इन बसों का संचालन।अवैध रूप से सवारियों को भरकर भर रहे है अपनी जेबे।जिले के बावन पिहानी बघौली संडीला शाहाबाद पाली बिलग्राम गोपमाऊ आदि इलाको से किया जा रहा है अवैध संचालन । परिवहन विभाग  की मिली भगत से फल फूल रहा इनका अवैध कारोबार।

अवेध असलाह फैक्ट्री का खुलासा

जिले में लगातार बढ़ रही हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अवैध असलहों से वारदातों को अंजाम देने वालों के असलाह खरीद करने के अड्डों का पता लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक अभियान की शुरुआत की थी।जिसके चलते आज एक बड़ी सफलता हरदोई पुलिस के हाथ लगी करीब आधा दर्जन शस्त्र बरामद कर अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया। एक अपराधी कि गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरियाँवा थाना क्षेत्र के  अरुआ गाँव में आम के बाग में झाड़ियों के अंदर खाली पड़े खंडहर से सुरेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।जो विगत लंबे समय से अवैध असलहा फैक्ट्री को चला रहा था।ये आरोपी अवैध रूप से अपराधियों व अन्य को असलहे बेचते थे।आज मुखविर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से दो देशी तमंचे 315 बोर, तीन देशी तमंचे 12 बोर, एक अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 व 12 बोर, एक साइकिल रिम, एक धौकनी व शस्त्र बनाने के समान आदि को बरामद किया गया।साथ ही अर्ध निर...

जनपद बलरामपुर में भ्रष्टाचार के सम्बंध में प्रथम दृष्टया दोषी थाना गौरा चौराहा के SHO और दो पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित

 आज दिनांक 24 जून, 2020 को लगभग 11 बजे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के संज्ञान में व्हाट्सएप्प के माध्यम से एक व्यक्ति के द्वारा कुछ ऑडियो क्लिप्स भेजी गयीं, जिनमें जनपद बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा के कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा एक FIR के वादी से रिश्वत लेकर मुकदमे में फर्जी धाराएँ बढ़ाने की बात की जा रही है।  इस अति गंभीर प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं और CO सिटी के माध्यम से जाँच की गई। ऑडियो क्लिप में बहुत अधिक स्पष्टता न होने के बाद भी प्रथम दृष्टया SHO गौरा चौराहा, थाने का एक मुंशी और एक सिपाही इस ऑडियो क्लिप में दोषी परिलक्षित हो रहे हैं। तत्काल प्रभाव से उपरोक्त तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और CO सिटी को दो दिन में इसकी जाँच पूर्ण करके जाँच आख्या देने के लिए निर्देशित कर दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा सके।*

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_ भारत गोरखपुर इकाई ने आज दैनिक समाचार पत्र के प्रबंधक को किया सम्मानित

गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकाई ने आज हिंदी दैनिक समाचार पत्र के प्रबंधक अखिलेश चंद्र जी को सम्मानित किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम एडवोकेट ने अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ, शाल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर शमशाद आलम एडवोकेट में आज के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और उसकी जमकर तारीफ की। ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि जब पूरे विश्व के लोग अपने घरों में थे ऐसी स्थिति में पत्रकार बंधु कोरोना योद्धा के रूप में लोगों को सेवाएं दे रहे थे जिसके लिए उनका सम्मान होना अति आवश्यक है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी. शर्मा ने फोन करके उनको बधाई दी। इस अवसर पर डॉक्टर मुस्तफा खान, सरदार जसपाल सिंह, डॉक्टर के शर्मा, ई.मो. इज्जतुल्ला, सेराज सानू, वसीम मजहर गोरखपुरी, मिनहाज अली सिद्दीकी, फैजान अहमद आदि उपस्थित रहे।।।।

जनपद मे आज भी मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले

कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 197 जबकि अब तक जनपद मे 136 कोरोना मरीज हो चुके ठीक वहीं जिले मे कोरोना से अब तक 3 की हो चुकी है मौत जिले मे अब एक्टिव केस की संख्या 58 बची है जिले मे ठीक होने बालों का आँकड़ा बढ़ा है।

सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल की महंगाई के विरोध में भैंस के सामने बीन बजा कर अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया

गोरखपुर । महानगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर समाजवादी पार्टी के पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में बेतहाशा बढ़ रही पेट्रोल डीजल की महंगाई के विरोध में असुरन चौराहा स्थित लोको ग्राउंड पर भैंस के सामने बीन बजा कर अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथों में पोस्टर दिए हुए थे। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद पूर्व जिला सचिव जयप्रकाश यादव ने कहा कि कोरोनावायरस के दौर में जहां आम जनता को महंगाई से राहत मिलनी चाहिए वही मोदी सरकार आम जनता को लूटने का काम कर रही है पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन सरकार बढ़ा रही है मोदी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है मोदी सरकार को आम जनता से कुछ लेना-देना नहीं रह गया है अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की नियत से लगातार जनता को लूटने का काम किया जा रहा है मोदी सरकार भी भैंस की तरह हो गई है ना उसको कुछ सुनाई देता है ना कुछ दिखाई देता है अगर पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए नहीं गए तो आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता मोदी सरकार का ईट...

सीने में दुश्मनी लिये सरहद के पार से,आया कोई इधर तो सलामत ना जाएगा।

गोरखपुर। चीन वो देश है जिसने सौंदर्य वार्ता का कागज़ी फूल सामने रखकर अपनी आस्तीन के खंजर को हमेशा छुपा रखा है। हमें अब हमेशा के लिए इस धोके से बाहर आ कर के चीन को जवाब देना होगा। यह बात गोरखपुर शहर के शायर व संचालक, समाजसेवी, राष्ट्रीय प्रवक्ता (राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_ भारत) मिन्नत गोरखपुरी ने कही। पूरा विश्व जब कोरोना जैसी वैश्विक से जूझ रहा है और लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में चीन का हमारे देश के प्रति इस तरह का व्यवहार अति निंदनीय है। भारत सरकार को चाहिए कि वह चीन से हर तरह का रिश्ता समाप्त कर दें चाहे वह व्यवसाई को या कोई और। मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि सीमाओं के रक्षक जवानों के खून का एक कतरा भी व्यर्थ गवारा नहीं किया जाना चाहिए। हमारी सरकार को सखूत कार्रवाई करते हुए इस समस्या का अब स्थाई समाधान करना चाहिए।    मिन्नत गोरखपुरी ने कहा,     आंखों में आंखें डाल के कह दीजिए उसे, कब तक हमारे सब्र को वो आज़माएगा, सीने में दुश्मनी लिये सरहद के पार से, आया कोई इधर तो सलामत न जाएगा ।।।।

मानवाधिकार संघ भारत ने मशहूर एंकर शाहीन शेख़ जी को सम्मानित किया,

Image
गोरखपुर। शहर की मशहूर एंकर शाहीन शेख़ जी को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्य हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत द्वारा उनके घर जाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया... इस सम्मान के लिए उन्होंने इस संस्था तथा इस संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ उन्होंने सभी देशवासियों से मानवता को सभी धर्म से ऊपर रखने की गुज़ारिश की

भृष्टाचार की भेंट चढ़ा सड़क और नाली निर्माण

 तुलसीपुर बलरामपुर। जनपद में वैसे तो अधिकारियों के द्वारा आवण्टित ठेके पट्टे के कार्यो में जहां  पारदर्शिता और गुणवत्ता की बात का ढिंढोरा विभागीय अधिकारियों के द्वारा किये जाने की बात की जारही है  तो वही दूसरी तरफ हो रहे कार्यो की जमीनी हकीकत कुछ और ही  बयां कर रहे अक्सर कार्यो में टेंडर से लेकर निर्माण के पूर्ण होने तक सिर्फ कमीशन और बंदरबाट का खेल खुलेआम खेल कर कार्यो की गुणवत्ता और पारदर्शिता की खुलेआम धज्जिया उड़ाते सम्बंधितअधिकारी ,ठेकेदार ,और सत्ता पक्ष के रसूखदार लोग  जब  कार्यो को लेकर जनता य पत्रकार संबंधित कार्य को लेकर  संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत करते है तो सिर्फ जांच और कार्यवाही  की लालीपाप देकर उन्हें शांत  करा दिया जाता है नही मानने कार्यो से सम्बंधित दबंग लोग मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात करते नजर आते है।इस प्रकार की घटना तुलसीपुर में आदर्श नगर पंचायत के होरहे कार्यो की गुणवत्ता को लेकर पूर्व में ठेकेदार द्वारा की जा चुकी है अब बात करते है पचपेड़वा की जहां पचपेड़वा में  मार्किट में रोड व नाली निर्माण कार...

कोयलाबास, जनपद बलरामपुर में जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और SSB की समन्वय बैठक

आज दिनांक 23 जून, 2020 को कोयलाबास, थाना जरवा में स्थित 9वीं बटालियन SSB के कंपनी मुख्यालय में जिला प्रशासन, जनपदीय पुलिस, वन विभाग और SSB के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।  शासन के निर्देशों के अनुसार उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया, जहाँ अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता है। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो निम्नवत हैं: 1. SSB, पुलिस, वन विभाग और राजस्व के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह संयुक्त गश्त (JOINT PATROLLING) किया जाएगा। इस संयुक्त गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामों में बैठक करके जन संवाद स्थापित किया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में लगे सभी बॉर्डर पिलर्स को इस संयुक्त गश्त के दौरान नियमित रूप से चेक किया जायेगा। 2. SSB और पुलिस द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह संयुक्त रूप अलग अलग स्थानों पर पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाएगी। 3. इंटेलीजेंस कोऑपरेशन और इंटेलीजेंस शेयरिंग के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा नियमित रूप से हर माह सभी इंटेलीजेंस एजेंसीज के प्रतिनिधि...

समाजसेवा की ओर एक कदम अनलॉक में भी जरूरतमंदों की मदद करने में पीछे नहीं है शमशाद आलम(एडवोकेट),

गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध व्यवसाई की एक अनसुनी कहानी। कैसे बन गए व्यवसाई से सुप्रसिद्ध समाजसेवी। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ) व हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शमशाद आलम एडवोकेट अनलॉक में भी गरीबों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और पीछे नहीं है वह अभी भी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व जूझ रहा हूं, ऐसी स्थिति में लॉकडाउन के बाद अनलॉक में भी लोग असहाय और जरूरतमंद हैं और उनको पहले से ज्यादा मदद की जरूरत है इसीलिए वह अभी भी अपनी सेवा कार्य को जारी रखे हुए हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ईश्वर ने यदि मानव जीवन दिया है तो उसका सेवा भाव के साथ जीवन यापन करना चाहिए और लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज जो भी समाज के जरूरतमंदों में हम लोग सेवा भाव से अपने आप को समर्पित कर रहे हैं वह सब सिर्फ ईश्वर की अनुकंपा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में सारे लोग लॉकडाउन में परेशान थे उन सभी के परेशानियों को देखते हुए हम लोगों की सेवा में ...

हरदोई शिक्षा विभाग के सरकारी निर्माण कार्य में लापरवाही एवं हेराफेरी किये जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज ।

निर्माणाधीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नामित फर्म/ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज ।डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर आर ई एस विभाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट। हरदोई. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इनायतपुर वि0 खं0 भरखनी, दुगौना वि0खं0 कोथावां, रहीमपुर वि0खं0 हरियावां, मैसंरी वि0खं0 टड़ियावां, सहिजना वि0खं0 बावन तथा अल्हादादपुर वि0खं0 अहिरोरी में खराब प्रगति तथा इन भवनों पर विद्युत कार्य पर नामित मेसर्स एम0एफ0 इलेक्ट्रिकल्स (प्रो0 रामसिंह) ठेकेदार, निवासी 21/1183 इन्दिरा नगर लखनऊ के द्वारा कार्य का टेण्डर लेकर कार्य समय के अन्तर्गत पूर्ण न कराने, लाॅक डाउन खुलने के पश्चात भी फर्म/ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारम्भ न किये जाने तथा कार्य में किसी प्रकार की रूचि न लेने व ठेकेदार द्वारा दबंगई के कारण सरकारी कार्य में लापरवाही एवं हेराफेरी किये जाने से सरकारी कार्य बाधित हो रहा है। उन्होने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कई बार कार्य पूर्ण कराने के नोटिस भी जारी कि...

चोरों ने उड़ाए नगदी समेत कीमती सामान

रतसर (बलिया) : गड़वार थाना क्षेत्र के तुर्कीबारी गांव में रविवार की रात दीवार फांदकर घर में घुसे चोंरों ने 40 हजार नगदी सहित कीमती सामान चुरा लिए। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। टूटे हुए बक्सा जो घर से दूर खेत में मिला। पीड़ित परिवार इसकी तहरीर पुलिस को दे दी है। गड़वार थाना क्षेत्र में इन दिनों बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। रामाश्रय यादव का परिवार रात को खाना खाकर सो रहा था। देर रात को चोर दीवार फांद कर उनके घर में प्रवेश कर गए। इसमें कमरे में रखे बक्से को तोड़कर नगदी सहित जेवर, साड़ी, पीतल के बर्तन चुरा लिए। चोर जो बक्सा साथ ले गए उसमें भी महंगी साड़ियों के साथ अन्य कीमती सामान रखा था। इधर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। चौकी प्रभारी रामअवध ने बताया कि पुलिस इन घटनाओं को पर्दाफाश करने के लिए दिन-रात लगी हुई है। जल्दी ही इन घटनाओं को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे। बलिया ब्यूरो रिपोर्ट:-राजकुमार

जनपद बलरामपुर में जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और SSB की समन्वय

बलरामपुर, इण्डो नेपाल बार्डर से 22 जून, 2020  त्रिलोकपुर, थाना पचपेड़वा में स्थित 50वीं बटालियन SSB के कंपनी मुख्यालय में जिला प्रशासन, जनपदीय पुलिस, वन विभाग और SSB के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। शासन के निर्देशों के अनुसार उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया, जहाँ अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता है। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो निम्नवत हैं:SSB, पुलिस, वन विभाग और राजस्व के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह संयुक्त गश्त (JOINT PATROLLING) किया जाएगा। इस संयुक्त गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामों में बैठक करके जन संवाद स्थापित किया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में लगे सभी बॉर्डर पिलर्स को इस संयुक्त गश्त के दौरान नियमित रूप से चेक किया जायेगा।SSB और पुलिस द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह संयुक्त रूप अलग अलग स्थानों पर पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाएगी। इंटेलीजेंस कोऑपरेशन और इंटेलीजेंस शेयरिंग के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा नियमित रूप से हर माह सभी इंटेलीजेंस एजेंसी...

दबाव में बिखर रहा जिलाप्रशासन , स्थानीयों को कैद , आगन्तुओं को आज़ादी

विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोविड-19 के चार संक्रमितों की पुष्टि के पश्चात जिलाप्रशासन ने विन्ध्याचल कस्बे को पूर्णतया सीलबंद कर दिया है । स्थानीय पुलिस प्रशासन के इस निर्देश को कड़ाई के साथ पालन कराने में काफी हद तक सफल भी रही है । कड़ाई कुछ इस कदर प्रभावित है कि रोजमर्रा की दुकानें भी बंद पड़ी है । स्थानीयों ने भी सतर्कता में कोई कसर नही छोड़ी है , पर ऐसा कौन सा कारण है जो इस हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आँगतुओं पर अंकुश नही लग पा रहा है । इस स्थिति को देखते हुए तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि जिलाप्रशासन या तो अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निर्वहन नही कर पा रहा है अथवा किसी प्रकार का दबाव महसूस कर रहा हो । विगत कुछ दिनों में ऐसे कई मुद्दों पर जो कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उचित नही है जिलाप्रशासन द्वारा नज़रअंदाज किया गया है । सिर्फ स्थानीयों पर ही इतनी कठोरता का कारण स्थानीयों के समझ के परे है । अनूप कुमार सोनी ब्यूरो चीफ  विंध्याचल मिर्ज़ापुर

मिर्ज़ापुर के विंध्याचल की पहाड़ियों पर हो रहा अंतर्जनपदीय जुआ - विश्वसनीय

विन्ध्याचल । मिर्जापुर -वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के संकट से जहां हर कोई अपने घरों में कैद रहने को विवश है वही विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कुछ मन बढ़ एवम अराजक तत्व दो तथाकथित कलमकारों के "सह"से विंध्याचल थाना क्षेत्र के तुलसी तलिया के पीछे पहाड़ियों पर प्रतिदिन 200 से 500 मीटर का दायरा बदलकर अंतर्जनपदीय जुआ का संचालन करवा रहे हैं जिसमें प्रतिदिन लाखों का वारा न्यारा हो रहा है सूत्रों ने यहां तक बताया कि जुआ समाप्ति के पश्चात प्रतिदिन 4000 हजार रुपये का त्योहारी निर्भीक कलम कारों के पास पहुंचता है जिसमें कई श्रेणी में बंटवारे किए जाते हैं । विगत कुछ दिनों पहले एक जुआ के अड्डे से कुछ मोटरसाइकिल बरामद किए गए थे जिन्हें छोड़ दिया गया । इस अवैध जुआ के संचालन से जहां कई घरों पर आर्थिक संकट गहराने का डर है वहीं पुलिस प्रशासन का निगाह ना जाना एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है । पुलिस अधीक्षक के व्यवस्थित एवं बेहतरीन कार्य प्रणाली पर स्थानीय तौर पर इस तरीके के कृत्यों से प्रश्न चिन्ह लग रहा है । अनूप कुमार सोनी ब्यूरो चीफ  विंध्याचल मिर्ज़ापुर

22 जून को कल कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से एक दिल दहलाने वाली सूचना प्राप्त हुई

 57 नाबालिग बच्चियां करोना पॉजिटिव पाई गई।सबसे गंभीर बात यह है कि उनमें से दो नाबालिग बच्चियां 8 महीने की गर्भवती भी थी।एक को एचआईवी भी है।इसके विरोध में आज समाजवादी पार्टी मा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजा गया।यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष डा मो आज़म लारी ने कहा कि सवाल यह उठता है कि आखिर उन मासूम अनाथ बच्चियों के साथ ऐसा किसने किया और वहां के जिम्मेदार वहां के गार्ड वहां की जो मौजूद लोग थे आखिर उनकी क्या जिम्मेदारी है और क्या संलिप्ता है इन सब की जांच होनी चाहिए।वही महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी ने कहा कि ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया से भी आया था जहां एक बाल ग्रह में सेक्स रैकेट चलाने की बात सामने आई थी यह बहुत गंभीर विषय है और इस पर शासन को सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।महानगर सचिव आफताब अहमद ने कहा की बात कोरोना मरीज की नहीं है बल्कि बात उन दो अनाथ बच्चों की है जिनको हैवानियत का शिकार बनाया गया।वह बच्चियां जिनके मां बाप नहीं हैं वह अनाथ हैं।उनको न्याय सरकार की प्राथमिकता होनी चाहये,बेहद गंभीरता और निष्पक्षता के...

खरारा पुल पास मिला शव, गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराया था परिवार

Image
लखनऊ, चिनहट के रहने वाले हैं चाँद बाबू पेशे से ड्राइवर थे, अपने परिवार का पालन पोषण ड्राइवरी करके पूरा करते थे, 17 तारीख बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे घर से निकले, तो लौट कर वापस नहीं आए, परिवार को अनहोनी की आशंका हुई तो चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी थी की, अचानक 21 तारीख को मृतक के भाई पर फोन आता है, और सूचना मिलती है कि मृतक की स्कूटी एक्टिवा खरारा पुल से कुछ ही दूरी पर खड़ी हुई है, मौके पर पुलिस और परिवार के सदस्य सभी मौके पर पहुंचते हैं, तो मृतक का पर्स और स्कूटी प्राप्त होती है, जिसके तुरंत बाद गोताखोर को बुलाया जाता है, और पुल के अंदर गोताखोर बॉडी को ढूंढने में लग जाते हैं, कुछ समय बाद एक शव निकाला जाता है, अनुमानित एक हफ्ते पुराना शव बताया जाता है, शव इतना फूल जाता है, की परिवार वालों को पहचान पाना मुश्किल होता है, जिसे परिवार असमंजस में होते हैं, शव को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है, परिवार अभी इस बात से स्पष्ट नहीं है, की शव मृतक का है, या किसी और का, रिपोर्ट आने तक परिवार इंतजार में, परिवार में ...

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हिरासत में पति

मनियर (बलिया) : थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में शुक्रवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता प्रीति देवी (20) वर्ष पत्नी हिमांचल राजभर की मौत हो गईं। पुलिस उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सकलपुरा निवासी श्रीनिवास राजभर की पुत्री प्रीति की शादी 29 अप्रैल 2018 को मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई निवासी हिमांचल राजभर के साथ हुई थी। शाम को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिवार वाले उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे उसके परिवार वाले अवाक हो गए। मृतका के पिता श्री निवास राजभर ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने सूचना दिया कि आपकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है। इस पर हम तत्काल पहुंच गए। इतने में उसकी मौत हो चुकी थी। आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग उसे काफी प्रताड़ित करते थे। उसका 9 माह का एक पुत्र आर्यन भी है। मृतका की मां मीना देवी का बेटी के मौत बाद रो रो कर बुरा हाल है। बलिया ब्यूरो रिपोर...

सहजनवा थानाध्यक्ष ने बिना मास्क के चल रहे बाइक सवारों का काटा चालान

गोरखपुर ।एसएससी डॉक्टर सुनील गुप्ता के आदेशानुसार सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अनलॉक वन में सड़कों पर सभी निकलने वाले लोगों से कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी नियमों का पालन कराया जाए और बिना मास्क लगाए हुए लोगों का चालान भी किया जाए । ताकि लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें अपना और अपने परिवार का भी ख्याल रखें। जनपदवासी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ।इसी क्रम में सहजनवा थानाध्यक्ष  दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में सहजनवा बाजार में  एस आई अजय श्रीवास्तव ,नरेंद्र चौधरी ने चौराहे पर बिना मास्क लगाए लोगों को चिन्हित करके उनका चालान किया और दोबारा बिना मास्क के घर से ना निकलने  की हिदायत दी ।       इस दौरान 30 लोगो का चालान किया गया और उन्हें सख्त हिदायत दी गयी बिना मास्क लगाए घर से कदापि न निकले उपनिरीक्षक राजकुमार, अनीश कुमार शर्मा कांस्टेबल श्रीप्रकाश होमगार्ड हरिश्चन्द्र आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर काटा पति का सर

हरदोई जिले में एक व्यक्ति के धड़ सर से अलग कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। धड़ और सर को अलग अलग गाड़ दिया गया था।आवारा कुत्तों द्वारा गड़े धड़ को जब बाहर निकाला गया तब पुलिस ने जांच कर किया खुलासा।पत्नी ने अपने दो जीजा और प्रेमी के साथी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या। हरदोई जिले में थाना अतरौली के घेरवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई और हड़कम्प मच गया जब बालू में गड़ा बिना सर का शव आवारा कुत्तों द्वारा खोदकर नोचे जाने लगा।प्रधान के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने जब वहां खुदाई कराई तो उसका कटा हुवा सर भी बरामद हो गया ।शव की शिनाख्त मुन्ना यादव पुत्र द्वारिका निवासी कसमण्डी कलां थाना मलिहाबाद लखनऊ के रूप में हुई।पुलिस ने जब उसकी पत्नी पूनम से पूंझ तांझ की तो सत्यता का खुलासा हुवा।पूनम ने बताया कि उसका पति सब जमीन जायदाद बेच कर शराब पी गया था और आगे भी बेचने की फिराक था तथा उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी उसको हो गई थी इसीलिए उसने उसकी हत्या करवा दी।।प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस घटना की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि मुन्ना यादव आपराधिक किस्म का व्यक्ति था और अध...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर कोविड 19 सैम्पल कलेक्शन केबिन का हुआ शुभारंभ।

तुलसीपुर नगर पंचायत चेयरपर्सन कहकशां फ़िरोज़ व नीमा संगठन के सौजन्य से आज दिनांक 19 जून को आदर्श नगर पंचायत कार्यालय पर तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड 19 सैम्पुल कलेक्शन केबिन उपहार स्वरूप समर्पित किया गया।मुख्य अतिथि रहे बलरामपुर सीएमओ डॉक्टर घनश्याम सिंह को प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया नीमा अध्यक्ष द्वारा स्मिर्ति चिन्ह भेंट कर सीएमओ का स्वागत किया।सीएमओ घनश्याम सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्षा कहकशां फ़िरोज़ एंव नीमा एसोसियेशन के डॉक्टरों द्वारा कोविड 19 सैम्पल कलेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को समर्पित करने के लिए धन्यवाद एंव आभार व्यक्त किया।सीएमओ ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हम डॉक्टर्स तथा सरकारी तंत्र जी जान से जुटे हुए हैं आज आदर्श नगर पंचायत अध्यक्षा व नीमा संगठन ने कोविड 19 सैम्पल कलेक्शन केबिन देकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया है आज स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा की दृष्टि से आप सभी के द्वारा जो सैंपुल कलेक्शन केबिन लगवाया गया है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर सीएमओ घनश्याम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुमन्त सिंह चौह...

रिटायर्ड डिफेंस आईएएस के घर पर बदमाशों ने की लूट,,

Image
गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के भीटी तिवारी गांव में बीती रात बदमाशों ने घर में घुसकर की 1 लाख 50 हजार की लूट,वृद्ध दम्पति को रॉड से पीटकर बंधक बनाया,असलहा दिखाकर की गई नकदी व जेवर की लूट की जानकारी मिली है।भीटी तिवारी गाँव के रहने वाले पूर्व डिफेंस आईएएस त्रियुगी नारायण,पत्नी मनोरमा के साथ रहते हैं।पूर्व आईएएस त्रियुगी,पुलिस को दी गयी घटना की तहरीर,फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा।पुलिस टीम जांच में जुटी।।।

जल निकासी व्यवस्था का देखा सच

बलिया: बरसात के मौसम को देखते हुए जलजमाव की समस्या ना हो, इसको लेकर डीएम श्रीहरि प्रताप शाही गम्भीर हो गए हैं। शनिवार को एसपी देवेंद्र नाथ, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन व नपा के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सिविल लाइन क्षेत्र के प्रमुख नालों को देखा। उन्होंने कहा कि अगर नाले के ऊपर कहीं भी कोई अतिक्रमण है या किसी वजह से कहीं नाले का पानी रुका है तो उसके लिए हर जरूरी उपाय करें। पम्पिग सेट से पानी निकास के लिए पहले से तैयार रहें। स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में मोहल्लों में जल जमाव नहीं होना चाहिए। बलिया ब्यूरो रिपोर्ट:-राजकुमार

बिना मास्क के निकलने पर काटा चालान

Image
बैरिया (बलिया): बिना मास्क पहने घर से निकलने पर पुलिस सख्त हो गई। शनिवार को पुलिस ने लगभग 50 लोगों का चालान काटा। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में एसएचओ संजय त्रिपाठी ने मास्क न पहनने वाले वाहन चालकों से 100-100 रूपये का चालान काटा। वहीं चेताया कि दूसरी बार बिना मास्क पहने पाए जाने पर फाइन के रूप में 500-500 रुपये का चालान काटा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार बार-बार आग्रह कर रही है कि बिना मास्क पहने या गमछा से मुंह बांधे घर से न निकले कितु लोग इस आग्रह को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। फलस्वरूप वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों का प्रति व्यक्ति 100-100 रुपये चालान काटा गया। बलिया ब्यूरो रिपोर्ट:-राजकुमार

आखिर क्या हुआ LAC पर..?

हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नही है, जो पाकिस्तान और चीन परस्त है। लेकिन इस से विश्व के इस बड़े देश पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता। क्योंकि 95 फीसदी जनता इस देश की जागरूक और देशभक्त है।हाल ही में हुए घटना के उपर जो खबरें आधी पक्की और आधी कच्ची आ रही है उनपर भरोसा करना उतना ही कठिन है जितना मृत व्यक्ति के जीवित हो जाने की बात मान लेना। _क्या हुआ था गलावन घाटी में...?_ 12 बिहार रेजिमेंट के कर्नल,एक जेसीओ और एक सूबेदार के साथ चीनी खेमे को ये संदेश देने गए कि आप हमारे भू भाग पर हो, और आपको वापस जाना होगा।इस पर चीन और भारत के अग्रिम पंक्ति के बीच बातचीत का दौर चलते चलते अचानक चीनी खेमा उग्र हो कर कर्नल साहब पर नुकीले खील लगे बेस बैट और रॉड से हमला कर देता है।कर्नल साहब बुरी तरह घायल होते हैं। अपने कर्नल को घायल होता देख उनका जेसीओ और सूबेदार सामने आता है, और उनके माथे और पेट पर नुकीले कीलों वाले बेस बैट और लोहे के पंचों से हमला कर के उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया जाता है।पीछे आ रही भारतीय जवानों के पेट्रोलिंग पार्टी के ट्रक के ऊपर बड़ी चट्टान गिरा कर उनके वाहन को घाटी के नीचे नदी में गिरा दि...

कला के माध्यम से फैला रहे हैं जागरूकता

गोरखपुर महोत्सव, देवरिया महोत्सव के कवि सम्मेलनों की अपने शानदार व सफल संचालन से शोभा बढ़ा चुके ,अपने नाम सैकडो नामचीन हस्तियों से आवार्ड पा चुके गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध शायर व संचालक, साहित्यकार, व समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी (ई.मो. मिन्नतुल्लाह)ने इस कोरोंना काल में सोशल मीडिया के द्वारा अपनी कविता, गजलें, शायरी, एवं नज्मा और कला के माध्यम से लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया और कोरोना वायरस से बचाओ के तरीके बताएं, मिन्नत गोरखपुरी विभिन्न राज्यों के साहित्यिक मंच जैसे पोएटिक आत्मा, अनकहे अल्फाज, साहित्यनामा, यंग जीनयस ग्रुप, रायबरेली साहित्यिक मंच, आदाब अर्ज है, एबीवीपी गोरखपुर महानगर, गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी आदि से जुड़े हुए हैं। जिसके माध्यम से उन्होंने दर्जनों से अधिक लाइव सेशन कर इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों तक खुशियां बांटने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना काल मे जहां चारों तरफ नकारात्मकता फैली हुई है। वही मिन्नत गोरखपुरी विभिन्न समाचार पत्रों एवं सप्ताहिक अखबारों टीवी चैनलों के द्वारा अपने कला के माध्यम से लोगों को जागरुक और इंटरटेन कर सकारात्मकता फैला रहे हैं।...

हरदोई जिले की गल्ला मंडी व्यापारियों की हड़ताल अनवरत जारी

सरकार द्वारा मंडी टैक्स समाप्ति और मंडी में बिक्री पर ढाई परसेंट टैक्स वसूली के विरोध में शुरू की हड़ताल।मंडी पर बैठे धरने पर।मंडी अध्यक्ष वेद गुप्ता ने कहा भेदभाव पूर्ण फैसला किया जाय वापस ।

हरदोई जिले में पहुंचा मानसून तेज आँधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश

किसानों के चेहरे खिले उर्द मक्का फसलो की बुवाई हो जाएगी शुरू।लोगो को गर्मी से मिली राहत।सड़को पर बहा पानी

सैनिकों की शहादत पर कांग्रेस ने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान की उपस्थिति के साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर मौन धारण करके लद्दाख के गलवा घाटी में हुए खूनी संघर्ष में भारतीय सैनिकों के हुई शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया,श्रद्धांजलि सभा के अंत मे *"वीर शहीद अमर रहे"*  एवं *"भारतीय सेना जिंदाबाद"* के स्वर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रताओं द्वारा बुलंद किया गया,जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने शहीद परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद जमालअहमद,पीसीसी सदस्य तौकीर आलम महिला प्रदेश अध्यक्ष शहला अहरारी,प्रेमलता चतुर्वेदी, डॉ पीएन भट्ट, संजय चौबे, साहिल विक्रम तिवारी,राजीव पांडेय, सुमन भारती, शादाब अहमद,नीरज सिंह, सत्येंद्र निषाद,गणेश मिश्रा परवेज अख्तर,फारूक अशरफ, सोमनाथ साहनी,ओम प्रकाश जायसवाल ,फिरोज़ अहमद,मोहम्मद नूरानी आदि लोग उपस्थित थे।

सपा यूथ ब्रिगेड गोरखपुर के नेतृत्व में कल हुई 20 जवानों की शहादत पर मोमबत्ती जला के श्रद्धांजलि दी,

गोरखपुर। माननीय मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड गोरखपुर के नेतृत्व में कल हुई 20 जवानों की शहादत पर मोमबत्ती जला के श्रद्धांजलि दी गयी। ।इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष डा मो आज़म लारी ने कहा कि वर्तमान की सरकार निकम्मी है समाजवादी पार्टी और विपक्ष के लोग निरंतर आगाह कर रहे थे कि चीन हमारे देश मे घुसता आ रहा है पर इस सरकार ने इसपर कोई अमल नही किया वो बिहार चुनाव पर वयस्त थे और इतनी बड़ी घटना घट गई।वही यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी ने कहा कि एक के बदले 10 सर लाने का झूठा वादा करने वाली केंद्र सरकार हर मुद्दे पर विफल है।इनको सिर्फ आपस मे लड़ा के भावना भड़का के वोट लेना आता है।ज़मीन पर इनको काम नही करना।सपा महानगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि मज़दूरो के साथ दुर्वेयवहार पूरे देश ने देखा।ये बे औलादो की सरकार है इनको किसी के परिवार का दर्द नही पता। इस मौके पर डा मो आज़म लारी,चर्चिल अधिकारी,राजन गुप्ता,आफताब अहमद,डा विक्रांत उपाध्याय,दिव्यांश श्रीवास्तव,नवाज़ लारी,मो फ़ैज़,अंश कश्यप, उमेश दत्त शुक्ल,आशिष श्रीवास्तवा,मो अयाज़,आकाश गौड़,फ़ैज़ खान,सालोमन रो,मोरिसन जोज़फ़,आशीष जॉन,आदि समाजवादी साथियो ने...

जनपद बलरामपुर में बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही और मास्क वितरण के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति

कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनपद भर में हुए लॉकडाउन में रोक के बावजूद भी लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान अथवा घर से बाहर निकलने पर मास्क ,गमछा ,रुमाल या दुपट्टा से मुंह ना ढकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है  इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा गांव में घूम घूमकर मुनादी के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में दिनांक 16 जून 2020 तक भारी संख्या में उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला गया तथा उन्हें *शासन के निर्देशानुसार 5 रुपये कीमत वाले दो दो मास्क वितरित करते हुए* घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई ।इस क्रम में अवगत कराना है कि 16 जून 2020 तक थाना कोतवाली नगर द्वारा 84 लोगों से 8400, कोतवाली देहात द्वारा 126 लोगों से 4300, गौरा चौराहा द्वारा 50 लोगों से 3200, ललिया द्वारा 121 लोगों से 12100, महाराजगंज तराई द्वारा 100 लोगों से 10000 ,थान...

मल्लावां स्थित सहारा इंडिया परिवार के कार्यालय में उपभोक्ताओं का हंगामा।

मल्लावां स्थित सहारा इंडिया परिवार के कार्यालय में उपभोक्ताओं का हंगामा। कार्यालय को भारी तादाद में उपभोक्ताओं ने घेरा। लंबे समय से पैसे की निकासी ना होने के कारण उपभोक्ताओं का चढ़ा पारा। कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भागे। लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने कार्यालय को घेरा। शतप्रतिशत उपभोक्ताओं का पैसा है सहारा में फंसा। उपभोक्ताओं के आक्रोश की सूचना पर पुलिस ने स्थिति को सम्भाला।

क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि,,

गोरखपुर। क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये और 2 मिनट का मौन रखा क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित राबर्ट ने कहा हम अपने देश के वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हैं देश की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण दिए हैं। हमें अपने देश के सैनिकों पर नाज है घायल सैनिकों के स्वस्थ होने के लिए भी प्रार्थना करते हैं इस संकट की घड़ी में देश के सैनिकों के साथ है। रवि एडवर्ड राकेश प्रकाश एवन बेंजामिन अंकित जैन अक्षय एडवर्ड संजीत पॉल निर्मल सुबोध आकाश फिजिकल फिलिप स्वयं विलियम आदि सदस्य ने भी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।।

टिक टॉक पर पुलिस रोमांस का वीडियो हुवा वायरल

हरदोई जिले में अभी तक प्रेमी प्रेमिका के टिक टॉक सोसल साइड पर विभिन्न तरीके के वीडियो वायरल होते हुवे आपने देखे होंगे लेकिन वर्दी धारी महिला सिपाही और पुरुष सिपाही के द्वारा टिक टॉक पर वायरल किया गया रोमांटिक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुवा है।इस वीडियो ने पुलिस मोहकमे पर कई सवालिया प्रश्न लगा दिए है।अनुशासित और मर्यादित सीमा के अंदर रहकर समाज की रक्षा और सुरक्षा करने वाली पुलिस लोगो को आदर्श का पाठ पढ़ाती है ।लेकिन जब पुलिस कर्मी ही इन सीमाओं को तार तार कर इनकी धज्जियां उड़ाने लगेंगे तो समाज मे अन्य लोगो को अश्लीता परोसने से कौन रोकेगा।  हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम में तैनात वर्दी धारी एक सिपाही और एक महिला सिपाही ने ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाना गाते हुवे अपना एक या दो रोमांटिक वीडियो टिक टाक सोसल साइड पर वायरल कर दिया देखते ही देखते लोगो मे ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया वर्दी की गरिमा की धज्जियां उड़ाने वाले इस वीडियो की जानकारी जब एसपी अमित कुमार को लगी तो उन्होने तत्काल क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को इसकी जांच कर रिपोर्ट अति शीघ्र देने के निर्देश जारी कर दिए।एसपी अमित कुमार ...

जनपद बलरामपुर के थाना गैसड़ी के सुगांव मझौली में हुई एक वृद्ध की हत्या के घटनास्थल का और ग्राम क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा निरीक्षण

आज दिनांक 16 जून 2020 को जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली गैसड़ी के सुगांव मझौली गांव के निवासी धर्मपाल वर्मा पुत्र रूप नारायण वर्मा उम्र करीब 55 वर्ष की गत रात्रि हत्या हो गयी। उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी उतरौला (CO तुलसीपुर के लिंक अधिकारी), SHO गैंसड़ी और पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करके घटना के सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों द्वारा मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी गयी और शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण करने का आश्वासन दिया गया। घटना के सम्बंध में महत्वपूर्ण सूत्र प्राप्त हुए हैं। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।  श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा न्यूज चैनल जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर अपवा

थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर द्वारा कुंडे से लटक कर आत्महत्या करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति

 दिनांक 14 जून 2020 को थाना सादुल्लाह  नगर के ग्राम मुबारकपुर के ग्राम प्रधान श्री मुन्नालाल पुत्र रामदीन द्वारा सूचना दी गई कि गांव के ही भोला वर्मा के मकान में एक बंगाली डॉक्टर *सजल गुहा पुत्र जयंत गुहा ग्राम ब्रह्मपारा पोस्ट सिंमुरौली थाना चकदहा जनपद नदियां पश्चिम बंगाल उम्र करीब 38 वर्ष* जो करीब 10 वर्षों से उसी मकान में रह रहे थे तथा लंठ नगर चौराहे पर दवाखाना खोलकर प्रैक्टिस करते थे । नियमित रूप से 10 / 15 मरीज देखा करते थे। उनकी लाश कुंडे से लटक रही है ।  इस संबंध में थाना सादुल्लाह नगर में फौती सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद आत्महत्या की वजह प्रतीत हो रही है। आगे जाँच की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।             श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा  जिला उपाध्यक्ष  बलरामपुर (अपवा )

तुलसीपुर बलरामपुर । थाना तुलसीपुर के अंतर्गत चोरघटिया गांव में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की ।

आज दिनांक 16 जून 2020 को तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत  चोरघटिया गांव के अमरपाल द्वारा सूचना दी गई कि आज सुबह प्रार्थी मनरेगा में कार्य करने के लिए गया था उसी दौरान मेरी पत्नी ममता उम्र करीब 36 वर्ष ने अपने ही घर के छत के कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर श्री सत्य प्रकाश द्वारा तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है ।  प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका ममता पत्नी अमरपाल की शादी करीब 20 वर्ष पहले हुई थी उनके चार बच्चे हैं, बड़ी लड़की 13 वर्ष की है।  प्रथम दृष्टया आंतरिक कलह की वजह से महिला का फांसी लगाना प्रतीत हो रहा है । अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है ।  मौके पर शांति व्यवस्था कायम                        श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा न्यूज चैनल

हरदोई शौचालय निर्माण में लापरवाही करने पर डीएम ने किया दो एडीओ पंचायतों को किया सस्पेंड 3 का रोका वेतन।

हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत एडीओ पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शौचालय निर्माण, जीओ टैगिंग एवं लाभार्थियों के खाता संख्या एकत्र करने की खराब प्रगति पर एडीओ पंचायत टोरडरपुर एवं माधौगंज को तत्काल निलम्बित करने तथा एडीओ पंचायत कोथावां को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि समीक्षा में जिन ग्राम पंचायतों की खराब प्रगति पायी जायेगी वहां के एडीओ पंचायत पर सख्त कार्यवाही की जायेगी, इसलिए सभी एडीओ कल से शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण, लाभार्थियों के खाता संख्या एकत्र करने के साथ जीओ टैगिंग में प्रगति लाये और समस्त पूर्ण एवं निर्माणाधीन कार्यो की आख्या फोटो सहित प्रत्येक दिन उपलब्ध करायें। इसके उपरान्त 20 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं सचिव की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की ग्राम पंचायतों में काफी धनराशि पड़ी है और ग्राम पंचायतों में अपेक्षाकृत कार्य नहीं करायें गये है। उन्होने ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा कि समन्वय बनाकर कल से अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों...

शुभ ट्रेडर्स टायल्श,सेनेट्री के शोरूम का उद्घाटन माननीय मंत्री जी ने फीता काटकर किया

तुलसीपुर नगर के बढ़नी रोड स्थित राहुल धर्म काटा के बगल में आज दिनांक 15,जून को मेरा आदि शक्ति देवी पाटन माता की कृपा से (शुभ ट्रेडर्स टायल्श,सेनेट्री) के शोरूम का उद्घाटन माननीय राज्य मंत्री श्री चन्द्रराम चौधरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन में उपस्थित श्री साई नाथ ट्रस्ट के चेयरमैन व समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह(धीरू) एवं भाजपा जिला मिडीया प्रभारी डीपी सिंह बैंस व सपा के पूर्व वनमंत्री सलील सिंह(टीटू), व आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह दैनिक जागरण के पत्रकार व श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा न्यूज चैनल जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर (अपवा) जिला उपाध्यक्ष अपवा प्रेस गैसड़ी कमर खान अमर उजाला प्रेस किशोर श्रीवास्तव गैसड़ी अपवा न्यूज के जिला संवाददाता रवि प्रताप सिंह अपवा के जिला महासचिव,आदि अपवा के पदाधिकारियों की उपस्थिति तथा परिवार के विशाल सिंह,शब्बू सिंह,मंकू सिंह,कुन्दन चौधरी,प्रधान प्रशुराम वर्मा,विक्की कसौधन,एसके सिंह,संतोष सिंह,सहित आदि सम्मानित व्यक्तिओ ने शोसलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए । श्यामू सिंह तहसील रिपोर्ट...

उप जिलाधिकारी सदर ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण

गोरखपुर। उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुण्ड हॉटस्पॉट एरिया चित्रगुप्त नगर नायक एनक्लेव थाना शाहपुर हॉटस्पॉट एरिया जैमिनी पैराडाइज का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर ने हॉटस्पॉट पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में हर आने जाने वाले का नाम पता रजिस्टर में मेंटेन किया जाए किसी बाहरी आदमी का प्रवेश ना करने दे। हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक जरूरी सेवाएं ऑनलाइन के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह भी उपस्थित रहे।।।

थाना जिगना पुलिस द्वारा घर से नाराज होकर गये, दोनो बालकों की बरामदगी

श्री सतीश कुमार पांडे पुत्र श्री वाचस्पति निवासी ग्राम रामपुर हंसवार थाना जिगना मिर्जापुर द्वारा जरिए दूरभाष आज सुबह 10:30 बजे थाना प्रभारी जिगना को सूचना दी गई कि मेरे दो भतीजे 1-अनीष पांडे पुत्र अविनाश पांडे उम्र- 14 वर्ष, 2-हिमांशु पांडे पुत्र अखिलेश पांडे उम्र-09 वर्ष जो कल दिनांक 14 जून 2020 को सांय गांव में ही शादी में गए थे,अभी तक घर पर नही आये, काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिल सके हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जिगना,उ0नि0 श्री हरिकेश सिंह, उ0नि0 श्री उमाशंकर यादव, हे0का0 यशवंत यादव मयहमराह के साथ सूचनाकर्ता के घर पहुंचे व क्षेत्राधिकारी लालगंज भी सूचनाकर्ता के घर पहुंचे सूचनाकर्ता व परिजनों से गहन पूछताछ करने पर पता चला की 02 दिन पूर्व अनीष पांडे उपरोक्त ने मोटरसाइकिल पर अपनी मां को बैठा कर ले गया था,और तेज चला कर अपनी मां को गिरा दिया था, आए दिन दोनों बच्चे परिजनों की चोरी से मोटरसाइकिल चलाते हैं, इन्हीं बातों को लेकर अनीष के पिता अविनाश पांडे द्वारा डाटा मारा गया था, इसी वजह से दोनों बच्चे घर से दिनांक 14.06.2020 को रात्रि 10:00 बजे अपना बैग लेकर उसमें अपने कपड़े रखकर स...

एक फाइल अटैच है कृपया देख ले खबर मेल पर भेज दी है उठा ले।

हरदोई जिले में अब अधिकतर शादियां दहेज रहित और बिना फिजूल खर्ची के हो रही है।आज कोरोना कार्यकाल में एक जोड़े ने दहेज रहित आदर्श विवाह कर युग परिवर्तन की शुरुवात की पहल करने का संदेश दिया है।वर और बधू दोनों परिवार के लोगो ने दहेज  रहित बगैर धूम धड़ाके सजावट के फालतू खर्चे से रहित शादी कर समाज को एक नया संदेश दिया है।गायत्री परिवार ने सादगी पूर्वक हवन में आहूति देकर मंत्रोचारण के साथ शादी सम्पन्न करवाई।वर बधू के परिजनों ने सभी को ऐसी ही शादी करने का संदेश दिया।ये आदर्श शादी क्या नए युग की शुरुवात तो नही। हरदोई जिले में इन दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है प्रशासन ने शादी में सीमित व्यक्तियों को ही ले जाने की पाबंदी लगा रक्खी है ।लोगो ने शादियों की तारीखे आगे बढ़ा दी है। कोरोना के लायक डाउन के माहौल में लगभग हर व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर हुवा लोगो मे जिंदगी और मौत की दहसत का माहौल रहा।शायद इसी का नतीजा है कि अब शायद एक नए युग का निर्माण होने लगा है।  अब लोग सादगी पूर्वक शादी कर रहे है जिसमे न तो दहेज लिया जा रहा है और न ही सजावट की जाती है और न ही विशाल टेंट  ...

विहिप नेताओ ने निर्णय लिया है कि कि आगामी त्यौहारों में भीड़ एकत्रित न हो अपने घरों में त्योहार मनाया जाय

मीरजापुर विहिप नेताओ व जिला प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए अपने अपने घरों में त्योहार मनाई जाय उस  सहमति पर लगा मोहर निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व हिन्दू परिषद एवं कावरियां संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ आगामी जगन्नाथ यात्रा ,श्रावण मास व  कावड़ यात्रा के दृष्टिगत बैठक की गयी इस दौरान उनसे वार्ता कर कोरोना के फैलते संक्रमण को  देखते हुए शासन/प्रशासन की गाईड लाइन के संबंध में जानकारी देते हुए वार्ता की गयी, उक्त बैठक में विश्व हिन्दू परिषद एवं कावरियां संघ, तथा जगरनाथ यात्रा के पदाधिकारी व सदस्यगण द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वत: ही निर्णय लिया गया की विगत वर्षो की भाति इस बार किसी भी प्रकार की कावड़ यात्रा,जगरनाथ यात्रा नही निकाली जायेगी,इस प्रकार के सभी कार्यक्रम स्थगित किये गये है। और सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर ही त्योहार मनायेगे, और घर में ही पूजन / जलाभिषेक किया जायेगा,  और करेंगे उनके द्वारा शासन/ प्रशासन को पूर्ण रुप से सहयोग एवं ...

यूपी के लोगों को बिजली के बिल में मिलेगी राहत, ऊर्जा मंत्रालय ने कंपनियों को फिक्स चार्ज में दी छूट

ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आने वाली एनटीपीसी, एनएचपीसी तथा पीजीसीआईएल सहित अन्य विद्युत उत्पादन इकाइयों ने फिक्स्ड चार्ज में बड़ी छूट दी है। इस छूट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है। बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन कंपनियों द्वारा दी गई इस छूट से उत्तर प्रदेश के हिस्से में 343 करोड़ रुपये आएगा। उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को इस छूट का लाभ उ.प्र. पावर कारपोरेशन देगा। यह जानकारी उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया है कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने इस रिबेट से संबंधित पत्र बिजली विभाग को भेजा है। अकेले एनटीपीसी ने ही अपने इस चार्ज में 1363 करोड़ रुपये की छूट दी है। उत्पादन इकाइयों से प्रदेश के हिस्से में करीब 343 करोड़ आएगा। राज्य के हिस्से में एनटीपीसी से 148.80 करोड़, एनएचपीसी से 34 करोड़, पीजीसीआईएल से 134.26 करोड़, टीएचडीसी से 15.84 करोड़ तथा एसजीबीएचएल से 10.30 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. को मिलेगा।   अवधेश वर्मा ने मांग की है कि लाक...

जेल में बंदियों के दो गुटों में मारपीट, मचा हड़कंप

Image
बलिया:  जिला जेल में अवैध वसूली की शिकायत को लेकर शनिवार को बंदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से चले ईंट-पत्थर से कुछ कैदी चोटिल हो गए। स्थिति बिगड़ने से पहले ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जेल में पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया, तब जेल प्रशासन की राहत की सांस ली। बहरहाल, दोनों गुटों के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है। तीन बंदियों को तन्हाई में भेजने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसको लेकर कैदियों के दो गुट आमने-सामने आ गए। एक गुट जेल के निर्णय के खिलाफ था तो दूसरा पक्ष में। इसी लेकर दोनों गुटों के बीच पथराव शुरू हो गया लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कैदियों का आरोप है कि सुविधा के नाम पर जेल प्रशासन उनका उत्पीड़न करता रहता है। सूचना मिलते ही संयुक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर अन्नपूर्णा, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों के सामने बंदियों ने जेल अधीक्षक पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की भी मांग की। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि कुछ बंदियों के उकसाने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई बलिया ब...

दो कोरोना मरीज आज पाए गए कुल मरीज हुये 165

गोरखपुर। सीएमओ डॉ एसके तिवारी ने बताया कि बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में आज 144 कोरोना संभावित मरीजों की जांच सैम्पल आया दो कोरोना संक्रमित मरीज एक उत्तरी  जटेपुर एक बसंतपुर कैंपियरगंज का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया  गया अब संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हुआ103 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है 54 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।।।

मुख्यमंत्री ने पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि  पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रज्ञा मिशन और अन्तर्राष्ट्रीय प्रज्ञा योग फाउण्डेशन की स्थापना की। स्वामी जी के समृद्ध आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।  मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज के अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रभावित 11 जनपदों के लिए नवनियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 प्रभावित 11 जनपदों के लिए नवनियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रभावित 11 जनपदों, आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर, झांसी व बस्ती में टीम भेजी जा रही है। यह ऐसे जनपद हैं, जहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा केसेज़ सामने आ रहे हैं। वहां पर एक प्रशासनिक अधिकारी/एक चिकित्सक की टीम भेजी जा रही है।  मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि टीम के सदस्य सम्बन्धित जनपदों में संक्रमण तथा मृत्यु दर की अधिकता के कारकों का आकलन करके 05 दिन के अंदर जनपद के सम्बन्ध में अपनी समग्र रिपोर्ट उपलब्ध कराए, जिससे योजना बनाकर इन जनपदों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में निर्देश दिया जा सके। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जनपदों में भेजी जा रही टीम कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने, इसके प्रसार पर नियंत्रण के लिए गम्भीरता से प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरतकर कोविड-19 के संक्रमण व मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सकता है।  म...

पुलिस ने फ्लैग मार्च दुकानदारों से रोस्टर बंदी को चेताया

गोरखपुर।कैम्पियरगंज पुलिस ने जिलाधिकारी के रोस्टर के अनुसार कैम्पियरगंज उपजिलाधिकारी के निर्देशन में रोस्टर बंन्दी के तहत चौमुखा बाजार,करमैनी रोड, स्टेशन रोड सहित पूरे कस्बा में हैन्ड माइक से एलाउंस करते हुए फ्लैग मार्च किया।दुकानदारों से कहा कि रविवार के दिन अपनी प्रतिष्ठान बंद रखें।अगर दुकान खुला मिला तो दंडित कर कार्यवाही किया जायेगा । फ्लैग मार्च में एसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव, एसआई वंश गोपाल सिंह, एसआई अनूप कुमार मिश्रा, एसआई अतुल कुमार तिवारी, एसआई राजेश कुमार गुप्ता, एसआई सुरेश कुमार यादव, कांस्टेबल ज्ञानधारी पाल, रामदयाल गिरी,राजेश कुमार, मिथिलेश सिंह,गोविंद गुप्ता, आनंन्द गुप्ता,दुर्गा कश्यप, विपिन वर्मा,अमित खरवार,वीरेंद्र कुमार भारती, धर्मेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार यादव, प्रवीण कुमार दर्जनों के साथ रहे।

उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता पुलिस लाइन मेस सभागार में उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा ।  वही सभागार के बाहर मुख्य द्वार पर लगाए गए हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन स्टैंड से होकर गुजरना पड़ता था । जिससे जूतों में कोरोना संक्रमण जैसे विषाणु हो तो वह नष्ट हो जाएं इसका पूरा ध्यान दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखे सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं । इसलिए अपने-अपने थाने के सभी चौकी प्रभारी के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे किसी भी थाना व चौकी के अंतर्गत अपराध हर हालत में नही होनी चाहिए । और थाने पर आए हुए सभी फरियादियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए छोटी-मोटी घटनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपराध को नियंत्रण करें । जिससे फरियादी संतुष्ट रहे क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों की सूची बनाकर उनके ऊपर बराबर निगरानी बनाए रखें जिससे अपराध नियंत्रण रहे । और किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बिक्री नहीं होनी चाहिए उस...

गोरखपुर में आये एक लाख पचास हजार मजदूरों के खाते पहुचेगा एक हजार

Image
गोरखपुर के अठारह हजार मजदूरों के खाते में पहुचा एक हजारदो से तीन दिन में सभी मजदूरी के खाते पहुच जायेगा धनराशि गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दस लाख  48 हजार 166 श्रमिक परिवारों के खाते में प्रत्येक श्रमिकों को 1000 रूपये प्रतिमाह देगी। आज पाच कालिदास मार्ग आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर डीबीटी के जरिये 104 करोड 82 लाख रूपये  आनलाइन हस्तांतरण किये गोरखपुर के एक लाख पचास हजार मजदूरों के खाते में भी पहुचेगा एक हजार आज अठारह हजार मजदुरो के खाते में पहुचा एक हजार रूपये । इस अवसर पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व राजस्व ( राज्य मंत्री) विजय कश्यप भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे गोरखपुर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह तहसीलदार सदस्य डॉ संजीव दिक्षित तहसीलदार कैंपियरगंज संजय सिंह व प्रवासी  मजदूर जंगल चौरी निवासी दीपू व संदीप से वार्ता कर मोबाइल पर आए हुए मैसेज को चेक कर परिवार के सदस्यों का भी हालचाल सीएम ने प्रवासी मजदूरों से पूछा की जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन किट एवं सुविधाओं आप को ...

अधिकारियों के आदेश पर वार्ड नंबर 52 मियां बाजार के पार्षद मोहम्मद असलम ने कराया सील

Image
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार नियर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के पास कागोरखपुर।  कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार नियर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के पास किराए के मकान में रहे एक पुलिस के परिवार में एक भाई कोरोना पॉजिटिव निकला। बहराइच में तैनात दोनों सिपाही लॉकडाउन के दौरान छुट्टी पर गोरखपुर आए थे । वापस बहराइच पहुंचने पर कोरोनावायरस की लक्षण प्रतीत होने पर एक भाई प्रशांत कुमार ने जब जांच कराई तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है उसके बाद से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पुलिस ने परिवार के लोगों को दी और एहतेयात बरतने का निर्देश दिया गया शनिवार को दोपहर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी नखास चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह कांस्टेबल  पीयूष सिंह पूरे टीम के साथ आकर क्षेत्र में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कराए गया और वार्ड नंबर 52 मियां बाजार के पार्षद मोहम्मद असलम उर्फ सन्नू भी मौजूद रहे अधिकारियों के निर्देश पर बांस बल्ली की सहारे क्षेत्र को सील कर दिया गया । मीडिया से बात करते हुए पार्षद मोहम्मद असलम उर्फ सन्नू ने कहा कि कई बार अधिकारियों को पीपी किट राशन आदि के ल...

छुट्टी पर गोरखपुर आये दो सिपाहियों में एक निकला कोरोना पॉजिटिव

अधिकारियों के आदेश पर वार्ड नंबर 52 मियां बाजार के पार्षद मोहम्मद असलम ने कराया सील मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार नियर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के पास का गोरखपुर।  कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार नियर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के पास किराए के मकान में रहे एक पुलिस के परिवार में एक भाई कोरोना पॉजिटिव निकला। बहराइच में तैनात दोनों सिपाही लॉकडाउन के दौरान छुट्टी पर गोरखपुर आए थे । वापस बहराइच पहुंचने पर कोरोनावायरस की लक्षण प्रतीत होने पर एक भाई प्रशांत कुमार ने जब जांच कराई तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है उसके बाद से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पुलिस ने परिवार के लोगों को दी और एहतेयात बरतने का निर्देश दिया गया शनिवार को दोपहर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी नखास चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह कांस्टेबल  पीयूष सिंह पूरे टीम के साथ आकर क्षेत्र में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कराए गया और वार्ड नंबर 52 मियां बाजार के पार्षद मोहम्मद असलम उर्फ सन्नू भी मौजूद रहे अधिकारियों के निर्देश पर बांस बल्ली की सहारे क्षेत्र को सील कर दिया गया । मीडिया से बात करते हुए पार्षद मोहम...

कोरोना विजेताओं को पौष्टिक आहार देकर जिलाधिकारी ने की विदाई

सीएमओ गोरखपुर और रेलवे अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने मरीजों का मनोबल बढ़ाया गोरखपुर जनपद के 18 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर चैंपियंस ने व्यवस्था पर जताया संतोष, डीएम ने हेल्प डेस्क को सराहा गोरखपुर, 13 जून 2020 रेलवे अस्पताल से शनिवार को गोरखपुर जनपद के 18 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। इन मरीजों में आठ पिपराइच, तीन बेलघाट, एक भटहट, दो खजनी, एक बांसगांव एक उरुवा, एक गोला एवं एक चरगांवा के मरीज शामिल रहें। इनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गया है। जिलाधिकारी के. विजेंद्र पाण्डियन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने सभी कोरोना विजेताओं को फल, स्वच्छता किट और ड्राई फ्रूट देकर विदाई की। रेलवे अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट इन मरीजों ने अस्पताल को धन्यवाद देते हुए गोरखपुर के स्वास्थ्य महकमें को भी शुक्रिया अदा किया। चैंपियंस का कहना था कि रेलवे अस्पताल में न केवल उनका इलाज हुआ है, बल्कि उन्हें मनोवैज्ञानिक संबल भी मिला है। अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ हेल्प डेस्क कर्मियों ने भी चैंपियंस को भावभीनी विदाई दी और साथ में होम क्वारंटीन रहने और फिजिकल डिस्टेंसिं...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रिहाई तक चलता रहेगा महारसोई अभियान -निर्मला पासवान

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सेवा सत्याग्रह में छठे दिन भी भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रहा जिसमें कैंपियरगंज पीपीगंज के विभिन्न गांव में महा रसोई के माध्यम से भोजन वितरण जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में किया गया बहुत सारे भूखे मजदूर भोजन करके अजय लल्लू    के रिहाई की दुआएं दी। जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि गरीबों की पीड़ा इनके बीच में रहकर हम लोगों ने साझा । इनकी परेशानियों को अपना समझ कर उस परेशानियों का निवारण किया बहुत सारे ऐसे मजदूर और श्रमिक हमें मिले जिनकी मदद हमने कुछ दिनों पूर्व लॉकडाउन में किया था जो कि लगातार यह कह रहे थे कि कांग्रेस के सेवा कार्य दिल से स्वीकार करनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश में एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों के लिए खड़ी हुई है कांग्रेश पार्टी की हर मुद्दे को उठाई है फिर वह चाहे गरीबों श्रमिकों या प्रवासी मजदूरों की घर आने की बात हो 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की बात हो देश में प्रदेश में फैली अराजकता की बात हो बेरोजगारी की बात हो यह सारी मुद्दे प्रियंका गांधी ने स्वयं उठाया आज की राजनीति में गरीबों की ...