रक्तदान दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में रक्तदान के सम्बन्ध में व्याख्यान-

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 14 जून, 2019 : रक्तदान दिवस के अवसर पर लखनऊ मंडल के मंडल चिकित्सालय में रक्तदान जागरूकता के सम्बन्ध में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया | इसमें डॉ० नाजिया रशीद ,सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, उत्तर रेलवे, लखनऊ ने रक्तदान के सम्बन्ध में उपस्थित लोगो को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया| उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता हैं जो किसी भी रक्त से संक्रमित होने वाली बीमारियों से ग्रसित न हो जैसे हेपेटाइटिस,एड्स इत्यादि  तथा उसका वजन 50 किलोग्राम से अधिक हो| रक्तदान करने से दिल की बीमारी होने का खतरा भी कम होता हैं | इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती विश्वमोहिनी सिन्हा, डॉ० अमरेंदर कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्रीमती रूपा कपिल भी उपस्थित थी | श्रीमती सिन्हा ने अवगत कराया की यह माह रक्तदान माह के रूप में मनाया जाता हैं, दिनांक 18-06-19 को आर.पी.फ. अकादमी में वार्षिक स्वास्थ  शिविर का आजोजन भी किया जायेगा इसके अतिरिक्त किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के सहयोग से दिनांक 25-06-19 मंडल चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आजोजन किया जायेगा |

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय