उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन-
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 25 जून, 2019 : राष्ट्रीय रक्तदान माह के अवसर पर लखनऊ मंडल के मंडल चिकित्सालय में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | जिसमे मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया I इस शिविर में अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, काजी मेराज अहमद ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० विश्व मोहनी सिन्हा, सहित अन्य चिकित्सकों तथा मंडल के अन्य 30 विभिन्न विभागीय कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया I इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा रक्तदान के सम्बन्ध में उपस्थित लोगो को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता हैं जो किसी भी रक्त से संक्रमित होने वाली बीमारियों से ग्रसित न हो जैसे हेपेटाइटिस,एड्स इत्यादि तथा उसका वजन 50 किलोग्राम से अधिक हो | रक्तदान करने से दिल की बीमारी होने का खतरा भी कम होता हैं |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे संजय त्रिपाठी ने इस शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन पर मंडलीय चिकित्सालय एवं आयोजक टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी I उन्होंने बताया की मानवीय जीवन के दृष्टिकोण से रक्तदान को श्रेष्ठतम माना गया हैं। उन्हों ने कहा की लखनऊ मंडल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन को आयोजित करके रेल सेवा के साथ साथ सामाजिक. कल्याणकारी गतिविधियों में भी अपना योगदान प्रदान करता रहेगा |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे संजय त्रिपाठी ने इस शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन पर मंडलीय चिकित्सालय एवं आयोजक टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी I उन्होंने बताया की मानवीय जीवन के दृष्टिकोण से रक्तदान को श्रेष्ठतम माना गया हैं। उन्हों ने कहा की लखनऊ मंडल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन को आयोजित करके रेल सेवा के साथ साथ सामाजिक. कल्याणकारी गतिविधियों में भी अपना योगदान प्रदान करता रहेगा |
Comments