पुत्र द्वारा पिता की चाकू मार कर हत्या
पुत्र द्वारा पिता के पेट में चाकू मार कर हत्या का मामला प्रकश में आया है। लखनऊ पुलिस की जानकारी के अनुसार सट्टो पत्नी ताज मोहम्मद जोकि सेक्टर 03- झोपड़ पट्टी निकट चंद्रिका टावर थाना जानकीपुरम् में रहती है, जिसका पुत्र शान मोहम्मद ने अपने पिता ताज मोहम्मद उम्र करीब 45 से नाराज होकर उनके पेट व हाथ में चाकू से हमला करदिया,जिनको इलाज हुेतु ट्रांमा सेन्टर ले जाया गया जहाॅ डाक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Comments