159वा फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह-


लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 22 जून, 2019 : वायु सेना स्टेशन मेमोरा स्थित वायु रक्षा काॅलेज में 159वें फाइटर कंट्रोलर के समापन पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मध्य वायु कमान के एयर डिफेंस कमांडर एवं एयर वाईस मार्शल संजीव राज ने की। इस अवसर पर असिस्टेन्ट चीफ ऑफ एयर स्टाफ , प्रशिक्षण एयर वाईस मार्शल संजीव राज ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैच प्रदान किये। कोेर्स के दौरान उत्कृश्ट प्रदर्शन  के लिए फ्लाइंग आफिसर विश्णु प्रसाद को मध्य वायु कमान के एयर आफिसर कमाडिंग-इन-चीफ ट्राफी प्रदान की गई। 
वायु रक्षा काॅलेज के कमान अधिकारी विंग कमांडर प्रतीक कुमार तैलंग ने अपने उद्बोधन में कोर्स के दौरान आयोजित प्रशिक्षण सहित कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वायु सेना स्टेशन के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एएस मिनहास तथा वायु सेना स्टेशन की स्थानीय अध्यक्षा सहित वरिश्ठ वायु सैन्यधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।
जनवरी 2019 में शरू हुए इस 159वें फाइटर कंटो्लर कोर्स में 19 भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षुओं सहित 3 विदेशी प्रशिक्षु भी शामिल थे। 


Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय