48 घंटे में 4 शातिर चोर गिरफ्तार-
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 25 जून, 2019 : पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त कदम उठाते हुवे 48 घंटे में 4 शातिर अपराधियों को पकड़ कर एक जबरजस्त मिशाल कायम किया है। थाना हुसैनगंज व साइब क्राइम सेल कि टीम सियुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुवे निजामुद्दीन उर्फ निजाम , मोहिनी उर्फ डाली क्लोडियस,मेनका उर्फ डिम्पल क्लोडियस व बाल अपचारी उर्फ बालिका को गिरफ्तार किया। पुलिस के कथनानुसार विष्णु प्रसाद (भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलिआई नागरिक) को ये चारो पहले से जानते थे तथा उन्हें मालूम था की इसका यहाँ पर कोई रिश्तेदार या परिचित नहीं है क्योंकि ये ऑस्ट्रलिया में रहता है। जिसका फायदा उठाते हुवे चारो शातिर अपराधी मिलकर विष्णु प्रसाद के घर में चोरी का अंजाम देते हुवे 8000/- हजार रुपये नगद , दो मोबाईल,एक टैब एक डिजिटल कैमरा व 1600/- सौ ऑस्ट्रलियाई डालर करेंसी पर हाँथ साफ करदिये । नजमुद्दीन उर्फ निजाम बी0 के0 टी0, मोहिनी उर्फ डाली क्लोडियस,मेनका उर्फ डिम्पल क्लोडियस तथा बाल अपचारी उर्फ बालिका मिशन कम्पाउंड सिविल लाइन आजमगढ़ के नवासी है।
Comments