उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद राजनाथ सिंह सूर्य को दी श्रद्धान्जलि

1111लखनऊ, 13 जून। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की
अध्यक्षता में आज एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय 1, कैन्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में कार्यकारणी सदस्यों की
मीटिंग आयोजित हुई जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व राज्यसभा सदस्य, लेखक,
चिंतक व विचारक
श्री राजनाथ सिंह सूर्य को श्रद्धान्जलि अर्पित की एवं दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की। इस अवसर पर
प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा एवं चेयरमैन श्री अजीज सिद्दीकी के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य श्री अब्दुल
वाहिद, महामंत्री, श्री जुबेर अहमद, प्रदेश सचिव, श्री अभय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, श्री एम एम मोहसिन,
उपाध्यक्ष, श्री इरशाद राही, संगठन मंत्री, श्री शाहिद सिद्दीकी, सह-संगठन मंत्री, श्री संजय गुप्ता, प्रवक्ता, श्री
डी. पी. शुक्ला, जिलाध्यक्ष, श्री वामिक खान एवं श्री आरिफ मुकाम, जिला उपाध्यक्ष एवं श्री तौसीफ हुसैन
आदि उपस्थित थे।
इस मीटिंग में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने श्री राजनाथ सिंह सूर्य के सामाजिक, साहित्यक एवं
पत्रकारिता जगत में योगदान पर प्रकाश डाला एवं समाजिक विकास में उनके प्रयासों की सराहना की। मीटिंग
की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से श्री सूर्य से
काफी लगाव रहा है। वह कलम के धनी तो थे ही, साथ ही विभिन्न सामाजिक रूचि के कार्यो में पूरी ऊर्जा से
जुट जाते थे। दुख की इस घड़ी में एसोसिएशन पूरी तरह से श्री सूर्य के परिवारीजनों व उनके शुभचिन्तको के
साथ है और अपनी संवेदना व्यक्त करती है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय