बिना टिकट एवं अनियमित रेल यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान-

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 19 जून 2019 लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार मंडल  स्तर पर सघन  टिकट चेकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 19.06.2019 को जगतोश शुक्ला (वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक) उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध आलमनगर-लखनऊ-बाराबंकी रेल खंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे गाडी 12556 (गोरखधाम एक्सप्रेस), 14674 (अमृतसर-जयनगर, शहीद एक्सप्रेस ),12589 (गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस),11123 (बरौनी-ग्वालियर मेल),  12541 (गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस), 15909(अवध असम एक्सप्रेस), 12226 (कैफियत- एक्सप्रेस),13020 (बाघ एक्सप्रेस), सहित अनेक अन्य गाडियों  में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ,चेकिंग के दौरान अपराहन तक 566 बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे रु० 3,07,740/- का जुर्माना वसूला गया I इस टिकट चेकिंग अभियान में  साहयक वाणिज्य प्रबंधक  एस.एस. यादव, एवं 02 मुख्य टिकट निरीक्षक  आर के जुनेजा एवं  एच एस मीना व 10 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं जी० आर० पी० के 06 कर्मचारी उपस्थित रहे I इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 12370( हरिद्वार-हावड़ा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) व स्टेशन पर स्थित खान-पान स्टालों का भी औचक निरीक्षण किया उन्हें अपने परिसर में साफ़ साफाई रखने व निर्धारित दर से ही खाद्य सामग्री बेचने हेतु निर्देशित किया |
  मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि इन अभियानों में  बिना टिकट , अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों  पर तथा अनाधिकृत वेंडरो के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा  जिससे रेल यात्रियों की यात्रा और भी आनंदमयी एवं सुगम हो सके |

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय