सातवीं आर्थिक गणना 2019 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 17 जून, 2019 : सातवीं आर्थिक गणना 2019 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन CSC e- Governans Sarvices India Limited के सौजन्य से डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट, लखनऊ में संपन किया गया।
भारत सरकार ने इस बार सातवीं आर्थिक गणना का कार्य कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस बार यह गणना पूरी तरह से कागज रहित मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा किया जायेगा। कॉमन सर्विस सेंटर संचालक एकत्र करेंगे 7वीं आर्थिक गणना का डाटा,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अब विभिन्न उधमो का ब्यौरा सीएससी संचालक (वीएलई) द्वारा एकत्र किया जायेगा। सर्वे कैसे करना है इसको लेकर डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में सोमवार को 200 लोगो से अधिक सीएससी केंद्र संचालको को प्रोजेक्टर व ट्रेनर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, भारत सरकार आमजन की तरह ही जिले में चल रही दुकानों, कंपनियों, मीलो तथा छोटे बड़े व्यापारियों द्वारा किये गए व्यापार का व्योरा एकत्र करेंगे। कई दुकानदार ऐसे होते है जो घर से ही व्यापार करते है ऐसे सभी लोगो का डाटा एकत्र किया जायेगा इस आर्थिक गणना में।
कार्यशाला में उपस्थित ए.के.अस्थाना व विकास सिंह (NSSO), स्टैटिक्स विभाग से शेषनाथ सिंह (DESTO), गौरव कुमार (DIEPC, DIC) व अन्य विभागो से अधिकारीगण के साथ सीएससी ई- गवर्नेंस लखनऊ कार्यालय से स्टेट प्रोजेक्ट मैंनेजर दिनेश कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, जिला प्रबंधक विभाष श्रीवास्तव उपस्थित रहे|
भारत सरकार ने इस बार सातवीं आर्थिक गणना का कार्य कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस बार यह गणना पूरी तरह से कागज रहित मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा किया जायेगा। कॉमन सर्विस सेंटर संचालक एकत्र करेंगे 7वीं आर्थिक गणना का डाटा,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अब विभिन्न उधमो का ब्यौरा सीएससी संचालक (वीएलई) द्वारा एकत्र किया जायेगा। सर्वे कैसे करना है इसको लेकर डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में सोमवार को 200 लोगो से अधिक सीएससी केंद्र संचालको को प्रोजेक्टर व ट्रेनर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, भारत सरकार आमजन की तरह ही जिले में चल रही दुकानों, कंपनियों, मीलो तथा छोटे बड़े व्यापारियों द्वारा किये गए व्यापार का व्योरा एकत्र करेंगे। कई दुकानदार ऐसे होते है जो घर से ही व्यापार करते है ऐसे सभी लोगो का डाटा एकत्र किया जायेगा इस आर्थिक गणना में।
कार्यशाला में उपस्थित ए.के.अस्थाना व विकास सिंह (NSSO), स्टैटिक्स विभाग से शेषनाथ सिंह (DESTO), गौरव कुमार (DIEPC, DIC) व अन्य विभागो से अधिकारीगण के साथ सीएससी ई- गवर्नेंस लखनऊ कार्यालय से स्टेट प्रोजेक्ट मैंनेजर दिनेश कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, जिला प्रबंधक विभाष श्रीवास्तव उपस्थित रहे|
Comments