रेलवे के 416 अधिकारीयों व कर्मचारियों का हुआ सम्मान

पूर्वोत्तर रेलवे के विद्युत विभाग का रेल सप्ताह-

गोरखपुर(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जून, 2019 : 64 वें रेल सप्ताह के अवसर पर   पूर्वोत्तर रेलवे के विद्युत विभाग का रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम,गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर एक तकनीकी सेमिनार का भी आयोजन किया गया । पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय ने 416 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा के लिये प्रसस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।
 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं  में मुख्यालय तथा तीनों मण्डलों-लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे। समारोह में सर्वोत्तम डीजल शेड की शील्ड डीजल शेड, गोण्डा को प्रदान की गई, जबकि ऊर्जा संरक्षण की शील्ड इज्जतनगर कारखाना के हिस्से में आयी। सर्वोत्तम लाइटिंग डिपो की शील्ड गोरखपुर को प्राप्त हुई। जबकि सर्वोत्तम डीजल लाबी की शील्ड संयुक्त रूप से डीजल लाबी,गोरखपुर एवं डीजल लाबी,वाराणसी ने जीती। समारोह में मुख्य विद्युत् इंजीनियर,मुख्यालय वी.पी.एन.तिवारी, मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर मनोज विश्वास सहित मुख्यालय एवं मंडलों के विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक तथा पुरस्कार प्राप्तकर्ता उपस्थित थे ।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर  बेचू राय ने  कहा कि बीता वर्ष विद्युत विभाग के लिये उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा। ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में हमने अनेक पहल करते हुये सराहनीय प्रदर्शन किया है। विद्युत संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विद्युत संरक्षण के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के हमारे प्रयासों को भी अपेक्षित सफलता मिली है। ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोत सौर ऊर्जा का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है तथा इस दिशा  में निरन्तर कार्य किया हो रहा है।
 उन्होंने कहा कि आप का पुरस्कृत होना सहकर्मियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राय ने विशवास  व्यक्त किया कि विद्युत विभाग के सभी रेलकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन भविष्य में भी पूरी कुशलता  से करते हुये यात्री संतुष्टि का स्तर बढ़ाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर ‘ऊर्जा संरक्षण‘ विषय पर आयोजित तकनीकी सेमिनार को सम्बोधित करते हुये प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर के सचिव एस.के.प्रसाद, सीनियर सेक्षन इंजीनियर नागेन्द्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने ऊर्जा संरक्षण के विविध पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने ऊर्जा संरक्षण के नये तरीकों पर भी अपने विचार व्यक्त किये।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय