भारतीय रेल यातायात सेवा (आई0आर0टी0,स0) 2016 बैच के अधिकारियों का दीक्षांत समारोह।

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 16 जून, 2019 : भारतीय रेल यातायात सेवा (आई0आर0टी0,स0) 2016 बैच के अधिकारियों का दीक्षांत समारोह दिनांक 15 जून, 2019 को भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ में आयोजित किया गया । गिरीश  पिल्लई, सदस्य यातायात,रेलवे बोर्ड व पदेन सचिव, भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा  बढाई।
आई0आर0टी0,स0 के प्रशिच्छू  अधिकारीयों को निदेशक वं संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन  में विभिन्न क्षेत्रों  में 78 सप्ताह का प्रशिछण दियागया । सफलतापूर्वक प्रशिछण प्राप्त  करने के पश्चात भारतीय रेल के विभिन्न क्षेत्रीय  रेलों में सहायक परिचालन प्रबंधक, सहायक बाणिज्य  प्रबंधक अथवा क्षेत्रीय प्रबंधक के पदों पर नियुक्ति हेतु 22 प्रशिच्छू  अधिकारी आज पासआउट हो रहे हैं। गिरीश  पिल्लई, सदस्य यातायात ने इन अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी वं कार्य के क्षेत्र से संबंधित विषयों की  चुनौतियों से अवगत  कराया तथा  इन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामना भी दी। गिरीश  पिल्लई ने प्रशिछुयों  को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये। मलेला श्रीकांत को सर्वोत्तम आई0आर0टी0,स0 प्रशिच्छू  पुरस्कार, विशारल  अर्जुन को सर्वोत्तम शैछिक प्रदर्शन पुरस्कार, सुश्री अमीषा  को द्वितीय  सर्वोत्तम शैछिक प्रदर्शन पुरस्कार, अनु त्यागी  को स्प्रिट द कोर पुरस्कार, जे संजय कुमार को सर्वोत्तम पाठ्येत्तर कार्यकलाप अधिकारी व
सुश्री संगीता मिडा  को सर्वोत्तम खेलकूद कार्यकलाप अधिकारी का पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी प्रशिछुयों व अधिकारियों को खेल-कूद तथा अन्य उपलब्धियों के लिये पुरस्कार प्रदान किया गया ।
संस्थान के निदेशक अजय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि ,वं अन्य गढ़मान्य  अतिथियों का स्वागत किया वं आई0आर0टी0,स0 अधिकारियों से संबंधित प्रशिछण तथा विभिन्न प्रशिछण कार्यक्रमों व प्रशिछण सुविधाओं को उच्चीकृत करने हेतु अवसरंचना के विकास पर ध्यान आकृष्ठ किया तथा 2016 बैच के उत्त्रिण अधिकारियों को उनके उज्जवल व सफल भविष्य  की शुभकामना दीगई।
समारोह में पाठयक्रम के निदेशक  श्रीमती नीलिमा सिंह ने 2016 बैच की केार्स रिपोर्ट प्रस्तुत की। शैलेन्द्र  कपिल , संकायाध्यक्ष द्वारा  धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । वीरेंद्रव शुक्ला , वरिष्ठ प्रोफेसर,आई0टी0 व इंफ्रास्ट्रक्चर,  एन बी  विक्रमादित्य, प्रोफेसर परिचालन  इंफ्रास्ट्रक्चर व श्रीमती नेहा रत्नाकर, प्रोफेसर व वाणिजय प्रशिछण भी  मौजूद रहे। इस अवसर पर  रेलवे बोर्ड, उत्तर रेलवे तथा उत्तर  पूर्व रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य गढ़मान्य
अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय