बाप बेटे की लड़ाई में 65 वर्षीय दादा की मृत्यु
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 26 जून, 2019 : दो पक्षों के बिच बचाव को लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी डंडों से पिट कर घायल जिस की इलाज के दौरान मृत्यु होगई। राजधनी पुलिस के कथनानुसार थाना मोहनलालगंज में शाम 5 बजे शराब के नशे में दो पक्षों राम किशुन उर्फ कालिया तथा राम करन में लाठी डाँडो से मारपीट व गालीगलौज होरही थी तभी रामकरन के दादा बाबूलाल उम्र करीब 65 वर्ष बीच-बचाव करने लगे कि तभी वादी के पिता राम किशुन उर्फ कालिया द्वारा बीच-बचाव के दौरान लकड़ी के डण्डे से वादी के दादा बाबूलाल के सिर एव हाथ पर मार दिया था जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिनको इलाज के लिए सी0एच0सी0 मोहनलालगंज ले जाया गया जहाॅ से डाक्टरों द्वारा मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु होगई।
Comments