प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मुख्यमंत्री

downloadलखनऊ: 13 जून, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सी0आर0पी0एफ0 के 05 वीर जवानों की शहादत को शत-शत नमन करते हुए शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आतंकी हमले में शहादत देने वाले प्रदेश के 02 वीर सी0आर0पी0एफ0 जवान शामली के श्री सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर के श्री महेश कुशवाहा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश व पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है। जवानों के अन्तिम संस्कार कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेश राणा शामली तथा राज्य मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी गाजीपुर जाएंगे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय