अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 27 जून, 2019 : राजधानी पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को 315 बोर के तमंचे व 3 कारतूस के साथ धर-दबोचा। लखनऊ पुलिस  के कथनानुसार आकाश वर्मा  निवासी रजमन बाजार मस्जिद के पीछे थाना कैन्ट हालपताः-टैम्पों स्टैण्ड मामा मुर्गेवाली वाली गली शंकर का मकान नीलमथा थाना कैन्ट को 315 बोर के तमंचा व 2 अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया तथा इखलाक पुत्र दीन मोहम्मद निवासी 220/43 दरियारी टोला पाटा नाला थाना चौक को युनूस होटल के पीछे से 315 बोर के तमंचा व 1 अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार कियागया। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय