विद्युत मंत्री ने सौर/पवन ऊर्जा उत्‍पादकों और एसईसीआई/एनटीपीसी के बीच पूर्वानुमान से परे विवादों के समाधान के लिए विवाद निपटारा समिति का गठन किया

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्‍य मंत्री श्री आर. के. सिंह ने सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं की सुविधा के लिए एक महत्‍वपूर्ण निर्णय के तहतसौर/पवन ऊर्जा उत्पादकों और एसईसीआई/एनटीपीसी के बीच पूर्वानुमान से परे विवादों (संविदा समझौते के अतिरिक्‍त) के समाधान पर विचार के लिए तीन सदस्‍यों वाली एक विवाद निपटारा समिति के गठन को मंजूरी दी है।
      इस प्रणाली के तहतअगले आदेश तक, विवाद निपटारा समिति के सदस्‍य निम्‍नानुसार होंगे:-
  1. श्री एमएफ फारूकी (पूर्व डीओटी सचिव/भारी उद्योग सचिवपूर्व आईएएसटीएन: 1978)
  2. श्री अनिल स्वरूप (पूर्व कोयला सचिव/स्कूल संस्करण सचिवपूर्व आईएएसयूपी: 1981)
  3. श्री एके दुबे (पूर्व खेल सचिवपूर्व आईएएसकेरल:1982)  

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय