मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ‘सिविल सैन्य सम्पर्क सम्मेलन-2019’ सम्पन्न

लखनऊ: 28 जून, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार सेना से सम्बन्धित प्रकरणों का शीघ्रता से और समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेना के साथ लम्बित विभिन्न प्रकरणों में तेजी से निर्णय लेकर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाए। प्रकरणों के समाधान में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में ‘सिविल सैन्य सम्पर्क सम्मेलन-2019’ में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। यह सम्मेलन मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम के लिए पूरी दुनिया में सराही जाती है। देश के प्रत्येक नागरिक को भारतीय सेना पर गर्व की अनुभूति होती है। संवाद समस्याओं के समाधान का सबसे अच्छा माध्यम है। हमें पारस्परिक समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से संवाद के माध्यम से करना चाहिए। उन्होंने लखनऊ स्थित फन माॅल के पीछे सेना के कब्जे की जमीन के सम्बन्ध में अधिकारियों को मा0 न्यायालय में इस जमीन के बराबर की जमीन सेना को प्रदेश मंे अन्यत्र देने का प्रस्ताव दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मामले में मा0 न्यायालय के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग की लम्बित चार परियोजनाओं को सेना की स्वीकृति के बदले में जनपद सहारनपुर में सेना को मिलने वाली भूमि के सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरण में देरी के लिए सम्बन्धित अधिकारी की जवाबदेही भी तय की जाए। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की चिकित्सा सुविधा हेतु ई0सी0एच0एस0 पाॅली क्लीनिक निर्माण के लिए 10 जनपदों में भूमि उपलब्ध कराये जाने के प्रकरण में जनपद बागपत, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, बिजनौर व रामपुर में अभी तक भूमि न उपलब्ध कराये जाने को गम्भीरता से लेते हुए, इन जनपदों में एक सप्ताह के अन्दर भूमि चिन्हित कर सेना को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सैन्य आॅपरेशन्स के दौरान शहीद अथवा दिव्यांग सैनिकों के आश्रितों को ‘डेथ इन हार्नेस’ योजना के अन्तर्गत सेवायोजित करने हेतु शासनादेश निर्गत कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के तहत योग्य अभ्यर्थी का सेवायोजन अवश्य होना चाहिए। सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी ने वायु सेना स्टेशन बक्शी का तालाब के समीपवर्ती क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए नगर विकास विभाग को आवश्यक निर्माण कार्य करने के निर्देश भी दिये। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 1 जुलाई, 2019 से वन महोत्सव कार्यक्रम संचालित होगा। 15 अगस्त, 2019 को राज्य सरकार एक दिन में 22 करोड़ वृक्षारोपण करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। सम्मेलन में सेना की तरफ से मौजूद जी0ओ0सी0, मध्य यू0पी0 सब एरिया मेजर जनरल प्रवेश पुरी ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। सम्मेलन में प्रयागराज में संगम क्षेत्र में पार्किंग हेतु श्रद्धालुओं से अवैध वसूली के प्रकरण में मेजर जनरल पुरी ने कहा कि सेना द्वारा पार्किंग हेतु कोई ठेका आदि नहीं दिया जाता। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।
सम्मेलन के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन श्री महेश कुमार गुप्ता द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित ‘सिविल सैन्य सम्पर्क सम्मेलन’ में लिये गये निर्णयों के अनुपालन के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित शासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय