पश्चिमी सेना कमांडर ने जालंधर मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया

पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह ने आज सुरानुसी में मैरिड हाउसिंग प्रोजेक्ट (एमएपी) चरण- II का उद्घाटन किया और वज्र कोर के अन्य रैंकों को 180 घर समर्पित किए। 6 एकड़ भूमि पर निर्मितइस आवास परियोजना में 30 ब्लॉक  हैं और प्रत्‍येक ब्‍लॉक में छह आवास हैं। इस परियोजना में वर्षा जल संचयनसीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सौर ऊर्जा से पानी गर्म करना जैसे हरित प्रयासों को शामिल किया गया है। लम्‍बे समय से सैनिकों की विवाहित आवास की मांग रही हैजिसे इस परियोजना के द्वारा पूरा किया गया है।  
सेना कमांडर ने जालंधर सैन्य स्टेशन का भी दौरा किया और सैन्य अस्पताल, जालंधर में असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (एआरटी) केंद्र के अंतर्गत इंट्रा यूटेरिन इनसेमिनेशन (आईयूआईलैब का उद्घाटन किया। आईयूआई लैब ने आज से काम करना शुरू कर दिया। देश के उत्तरी क्षेत्र के मरीजों को इस सुविधा से लाभ मिलेगा। इस परियोजना के तहत एआरटी की दो आधुनिक तकनीकों -  इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और इंट्रा साइटोप्लाज्म स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसआई) की भी निकट भविष्‍य में शुरूआत की जाएगी।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/PhotoWESTERNARMYCOMMANDERVISITSJALANDHARMILITARYSTATIONHBZ7.jpeg

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय