60 लीटर अवैध शराब के साथ 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार-
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 24 जून, 2019 : अवैध शराब के बढ़ते अपराध को देखते हुवे राजधानी पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाते हुवे कई जगह छापामारी की गई जिसमे अवैध शराब में लिप्त 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया,जिसमे रामचंदर इटौंजा से 10 लीटर शराब के साथ जो की गोड़ियन टोला वार्ड नं0 07 थाना इटौंजाका रहने वाला है। दीपक वर्मा 5 लीटर अवैध शराब के साथ। मंगल खेड़ा मानकनगर से साउथ सिटी थाना आशियाना से निवासी जुनैल आफदीन को 5 लीटर अवैध शराब के साथ तथा भगवानदीन व अनिल कुमार को ग्राम ललुमर मोहनलालगंज से 20-20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
Comments