पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक द्वारा यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण-

गोरखपुर (अपवा न्यूज़) दिनांक 22 जून, 2019 :  पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने आज 22 जून,2019 को देवरिया सदर एवं गौरीबाजार रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का  गहन  निरीक्षण किया तथा वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री सुविधा संबन्धि फीटिंग्स पर  भी नजर मारी । निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू  राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए.के.श्रीवास्तव, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक,एफ.एम. राधेश्याम सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी
एवं कर्मचारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक अग्रवाल ने देवरिया सदर स्टेशन पर र्सकुलेटिंग एरिया, साफ सफाई, बुकिंग कार्यालय तथा प्रतिक्षालय का गहन निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन प्रबंधक से स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के बारे में चर्चा भी कि साथ ही  इसके बेहतर प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया। गौरीबाजार स्टेशन का निरीक्षण करते हुये  श्री अग्रवाल ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखते हुवे  साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया।
इसके उपरान्त  श्री अग्रवाल ने 15104 वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी
एक्सप्रेस के साधारण श्रेणी कोच एवं वातानुकूलित कोच में यात्रा कर यात्रियों से वार्ता कर फीड बैक प्राप्त किया तथा  इंटरसिटी एक्सप्रेस के खिड़की, दरवाजों, शौचालयों एव अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। यात्रियों ने  श्री अग्रवाल से इंटरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच बढ़ाने व गाड़ियों के समय पालन में सुधार करने का सुझाव दिया।


Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय