राजधानी पुलिस द्वारा अपरधियों पर कसा शिकंजा-
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 21 जून, 2019 : राजधानी पुलिस ने कई मामलों में
थाना मलिहाबाद तथा थाना गोसाईगंज थाना चिनहट से शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसमे मिलक कुमार आशू जिसके विरूद्ध पूर्व में धारा 354/504/506 भादवि व धारा 07/08 पोस्को एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान गस्त के समय मय हमराही फोर्स गिरफ्तार किया गया। पुलिस के कथनानुसार अभियुक्त मिलक कुमार आशू पुत्र रामविलास ग्राम सेंधरवा थाना मलिहाबाद लखनऊ का निवासी है।
थाना मोहनलाल गंज द्वारा शातिर जुवारियों को 52 पत्ते व 2,120/-रुपया नकद के साथ गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू यादव पुत्र चन्द्रपाल यादव, सुशील सोनी पुत्र रामधनी सोनी ,सुमित पुत्र धनीराम रावत तथा पवन पुत्र नरेश आपस में रुपये की हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तों द्वारा जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान ग्राम उदवतखेड़ा जंगल से गिरफ्तार किया गए। जिनके कब्जे से मालफड़ 4,585/-रुपया, ताश के 52 पत्ते व जामा तलाशी में 2,120/-रुपया नकद बरामद हुवे । सभी अभियुक्त ग्राम देईटिकर ग्राम भाटनटोला ग्राम उदवतखेड़ा के निवासी हैं।
थाना ठाकुरगंज द्वारा नामजद अभियुक्त विनोद कुमार यादव पुत्र अनन्त राम यादव मुखबिर की सूचना पर सराय माली खां थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग 17 वर्षीय लड़की के सबंध में धारा 323/354बी भादवि व धारा 07/08 पोस्को एक्ट विनोद कुमार यादव विरुद्व पंजीकृत कराया गया था जो की ग्राम नयापुरवा थाना सिधौली जनपद सीतापुर का निवासी है।
ग्राम शाहपुर नजूल थाना इटौंजा लखनऊ निवासी अतुल सिंह उम्र करीब 17 वर्ष ने पशुचर बाजार शाहपुर नजूल में लगे बरगद के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अतुल सिंह लखनऊ में एक ब्रेड फैक्ट्री में काम करता था तथा अविवाहित था । मृतक के पिता खेती किसानी करते है। घटना स्थल घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
ग्राम जैनाबाद थाना चिनहट लखनऊ में आनन्द कुमार वर्मा का ट्रैक्टर मकान से कुछ दूर पर खड़ा था, जिसमें बैट्ररी व म्यूजिक सिस्टम भी लगे थे। बीति रात्रि को एक व्यक्ति ट्रैक्टर की बैट्ररी व म्यूजिक सिस्टम चोरी करके भाग रहा था कि ग्रामवाशियों ने देख लिया, और बैट्ररी व म्यूजिक सिस्टम चोरी करके भाग रहे उस व्यक्ति को ट्रैक्टर मालिक के साथ दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले करदिया।
पुलिस के कथनानुसार अभियुक्त का नाम अवधेश पुत्र छोटेलाल प्रजापति है तथा ग्राम धरसन्डा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी का निवासी है।
Comments