पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संरक्षा सेमिनार एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 15 जून, 2019 : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के कार्यालय के सभागार में सिगनल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा ‘‘ संरक्षा सेमिनार एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संरक्षा सेमिनार में पूर्वौत्त्र रेलवे के प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्रीकान्त सिंह, मंडल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक के दिशा निर्देष में संरक्षा पर चर्चा एवं इससे सम्बन्धित जानकारी दी गयी। श्री सिंह ने बताया कि संरक्षा सर्वोपरि है और इसे प्रत्येक दशा में पालन करना अपरिहार्य है, संरक्षा के प्रति जागरुकता बनाए रखने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरुक एवं मानसिक रुप से दृढ़ होना होगा। मंडल रेल प्रबन्धक ने अपने संबोधन में बताया कि संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा संरक्षा का कोई विकल्प नही होता है, शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु नियमों एवं मानकों का पालन आवष्यक है। । इसके उपरान्त लखनऊ मण्डल के सिगनल एवं दूर संचार विभाग के 32 कर्मचारियों को उनकी विषिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवाओ के लिए प्रषिस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिगनल दूर संचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक, ने कार्यक्रम का संचालन स्वागत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन दिया, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, उपमुसिदूइं,निर्माण पी0के0सिह एवं मण्डल के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिगनल दूर संचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक, ने कार्यक्रम का संचालन स्वागत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन दिया, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, उपमुसिदूइं,निर्माण पी0के0सिह एवं मण्डल के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments