डॉ. रमेश पोखरियाल ‘’निशंक’’ ने ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी को क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग 20-20 में प्रविष्‍ट होने वाले सबसे युवा वैश्विक विश्‍वविद्यालय के रूप में चुने जाने पर बधाई दी

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘’निशंक’’ ने ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी (जे. जी. यू.) के संस्‍थापक कुलपति प्रोफेसर (डॉक्‍टर) सी. राजकुमार एवं जिंदल स्‍कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के डीन प्रोफेसर (डॉक्‍टर) आशीष भारद्वाज के साथ एक बैठक के दौरान पहली बार ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी को क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग 20-20 में प्रविष्‍ट होने वाले सबसे युवा वैश्विक विश्‍वविद्यालय के रूप में चुने जाने पर बधाई दी।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001IGC5.jpg
कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘’निशंक’’ को क्‍यूएस सर्टिफिकेट ऑफ एचीवमेंट (क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग 20-20 में प्रविष्‍ट होने पर ) प्रदान करते हुए
      कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने जे. जी. यू. को वैश्विक रूप से 751-800 के बीच रैंक पाने तथा विश्‍व रैंकिंग में प्रविष्‍ट होने वाले सबसे युवा विश्‍व विद्यालय के लिए क्‍यूएस सर्टिफिकेट ऑफ एचीवमेंट प्रदान किया। ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है क्‍योंकि वे इस वर्ष अपनी दसवीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
      डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से भारत ने हमेशा ज्ञान सर्जन एवं अध्‍ययन को महत्‍व दिया है जिसने विविध तरीकों से हमारे भारतीय समाज को आकार दिया है। प्राचीन भारत में उत्‍कृष्‍टता एवं अध्‍ययन के अग्रणी केन्‍द्र फलते-फूलते रहे हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अगुवाई में भारत सरकार ने वैश्विक रूप से उत्‍कृष्‍टता हासिल करने के लिए भारतीय विश्‍व विद्यालयों को महत्‍व दिया है। हम जे. जी. यू. को अध्‍यापनअध्‍ययन एवं अनुसंधान में वैश्विक उत्‍कृष्‍टता अर्जित करने के लिए अन्‍य संस्‍थानों एवं विश्‍वविद्यालयों को संरक्षण देने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं।
      मंत्री ने ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी की भारत से प्रवेश पाने वाले एकमात्र विश्‍वविद्यालय तथा क्‍यूएस दुनिया की विश्‍व विद्यालय रैंकिंग में वैश्विक रूप से सबसे युवा विश्‍वविद्यालय होने पर सराहना की। मंत्री को इस बात पर प्रसन्‍नता हुई कि जे. जी. यू. का स्‍थान अब वैश्विक रूप से सभी 28 हजार विश्‍वविद्यालयों के शीर्ष 2.67 प्रतिशत के बीच है। यह तथ्‍य कि जे. जी. यू. भारत में सामाजिक विज्ञानकला एवं मानविकी में अध्‍ययन एवं अनुसंधान को समर्पित एकमात्र विश्‍वविद्यालय है जो क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग में शामिल हुआ हैविशेष रूप से उल्‍लेखनीय है और मैं जे. जी. यू. नेतृत्‍व एवं संकाय को भारत के उन सभी विश्‍वविद्यालयों जिनकी वैश्विक महत्‍वकांक्षाएं हैंशैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता का मार्ग दिखाने के लिए बधाई देता हूं।           
      विश्‍व में लगभग 28 हजार से अधिक विश्‍वविद्यालयों एवं उच्‍चतर शिक्षा संस्‍थानों में से केवल 1001 को उनके प्रदर्शन मानदंडों के लिहाज से क्‍यूएस द्वारा रैंकिंग दी गई। विश्‍व विद्यालय रैंकिंग में 50 विश्‍वविद्यालय में नए प्रवेशी हैं। पिछले 10 वर्षों में कई पुराने महाविद्यालयों एवं संस्‍थानों, का विशेष रूप से फ्रांसफिनलैंड एवं यूरोप में अन्‍यत्रनए विश्‍वविद्यालयों का गठन करने के लिए हाल में विलय हुआ हैजबकि जे. जी. यू. या इसके किसी भी संबद्ध स्‍कूलों का 2009 से पहले किसी भी रूप में अस्तित्‍व नहीं था। यह तथ्‍य जे. जी. यू. को क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग के नवीनतम संस्‍करण में शामिल होने वाला सबसे युवा विश्‍वविद्यालय बनाता है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय