बिना टिकट व अनियमित रेल यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान-

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जून, 2019 : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बिना टिकट व अनियमित रेल यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार मंडल स्तर पर सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत रविवार को जगतोष शुक्ला ,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध लखनऊ-बाराबंकी लखनऊ रेल खंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे गाडी 12556 (गोरखधाम एक्सप्रेस), 13151(कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस), 12541 (गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस), 15909(अवध असम एक्सप्रेस), 19410 (गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस),13020 (बाघ एक्सप्रेस),12511(राप्ती सागर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) सहित अनेक अन्य गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ,चेकिंग के दौरान कुल 974 बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे रु० 5,44,400/- का जुर्माना वसूला गया I इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस एस यादव सहि...