Posts

Showing posts from June, 2019

बिना टिकट व अनियमित रेल यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान-

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जून, 2019 : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बिना टिकट व अनियमित रेल यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार मंडल  स्तर पर सघन  टिकट चेकिंग अभियान के तहत रविवार को जगतोष शुक्ला ,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध लखनऊ-बाराबंकी  लखनऊ रेल खंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे गाडी 12556 (गोरखधाम एक्सप्रेस), 13151(कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस), 12541 (गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस), 15909(अवध असम एक्सप्रेस), 19410 (गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस),13020 (बाघ एक्सप्रेस),12511(राप्ती सागर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) सहित अनेक अन्य गाडियों  में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ,चेकिंग के दौरान कुल 974  बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे रु० 5,44,400/- का जुर्माना वसूला गया I इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस एस यादव सहि...

प्रदेश का सफाई कर्मचारी आन्दोलन को बाध्य-

Image
सड़क से सदन तक आन्दोलन करेगें सफाई कर्मचारी- प्रान्तीय बैठक मेें सरकार के नकारात्मक रवैयें का भारी विरोध- लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जून, 2019 :  पर सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने  मजबूर हो रहे हैं। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी लम्बे अरसे से अपनी मांगो की प्रतिपूर्ति न होने से नाराज है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार के नकारात्मक रूख के बाद प्रान्तीय बैठक कर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने आज प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह के नेतृत्व में सरकार को समस्याओं के निराकरण के लिए एक माह का समय देते हुए निर्णय लिया है कि अगस्त माह में सड़क से सदन तक प्रदेश का सफाई कर्मचारी आन्दोलन को बाध्य होगा। इस आन्दोलन की घोषणा जुलाई के अंतिम सप्ताह में कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की पूर्व प्रस्तावित  प्रदेश स्तरीय एक महत्तवपूर्ण बैठक का आयोजन (एकता सदन) लोक निर्माण विभाग में किया गया बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रान्तिसिंह व संचालन महामंत्री बसंतलाल गौतम ने किया जिसम...

डॉ. रमेश पोखरियाल ‘’निशंक’’ ने ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी को क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग 20-20 में प्रविष्‍ट होने वाले सबसे युवा वैश्विक विश्‍वविद्यालय के रूप में चुने जाने पर बधाई दी

Image
केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल  ‘’ निशंक ’’  ने ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी (जे. जी. यू.) के संस्‍थापक कुलपति प्रोफेसर (डॉक्‍टर) सी. राजकुमार एवं जिंदल स्‍कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के डीन प्रोफेसर (डॉक्‍टर) आशीष भारद्वाज के साथ एक बैठक के दौरान पहली बार ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी को क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग 20-20 में प्रविष्‍ट होने वाले सबसे युवा वैश्विक विश्‍वविद्यालय के रूप में चुने जाने पर बधाई दी। कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल  ‘’ निशंक ’’  को क्‍यूएस सर्टिफिकेट ऑफ एचीवमेंट (क्‍यूएस विश्‍व विश्‍वविद्यालय रैंकिंग 20-20 में प्रविष्‍ट होने पर ) प्रदान करते हुए       कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने जे. जी. यू. को वैश्विक रूप से 751-800 के बीच रैंक पाने तथा विश्‍व रैंकिंग में प्रविष्‍ट होने वाले सबसे युवा विश्‍व विद्यालय के लिए क्‍यूएस सर्टिफिकेट ऑफ एचीवमेंट प्रदान किया। ओ पी जिंदल ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है क्‍योंकि वे इस...

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पंचवर्षीय विजन योजना ‘’शिक्षा गुणवत्‍ता उन्‍नयन एवं समावेशन कार्यक्रम (ईक्‍यूयूआईपी)’’ को अंतिम रूप दिया गया एवं जारी किया गया

Image
प्रत्‍येक मंत्रालय के लिए एक पंचवर्षीय विजन योजना को अंतिम रूप देने के प्रधानमंत्री के निर्णय के अनुरूप ,  मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्‍चतर शिक्षा विभाग ने एक पंचवर्षीय विजन योजना  ‘’ शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं समावेशन कार्यक्रम (ईक्यू यूआईपी) ’’  को अंतिम रूप दिया एवं जारी किया है। विशेषज्ञों द्वारा निम्‍नलिखित 10 क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक विस्‍तृत प्रक्रिया के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है : समूह संख्‍या समूह फोकस अध्‍यक्ष समूह 1 पहुंच विस्‍तारित करने के लिए कार्यनीतियां श्री हसमुख अधिया ,  कुलाधिपति ,  केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय गुजरात समूह 2 वैश्विक सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षण/ अध्‍ययन प्रक्रिया की दिशा में डॉ. के कस्‍तूरीरंगन ,  कुलाधिपति ,  राजस्‍थान केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय एवं अंतरिक्ष विभाग के पूर्व सचिव  ;  इसरो के पूर्व अध्‍यक्ष  समूह 3 उत्‍कृष्‍टता को बढ़ावा देना श्री पवन गोयनका ,  अध्‍यक्ष ,  बी. ओ. जी. ,  आई. आई. टी. मद्रास समूह 4 शासन सुधार प्रो. एम एस अनन्‍त ,  अध्‍यक्ष राष्‍ट्रीय परीक्षण ए...

केन्‍द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन तथा योजना राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) ने सांख्यिकी दिवस 2019 का उद्घाटन किया

Image
केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने आज (29 जून ,  2019) नई दिल्‍ली में सांख्यिकी दिवस 2019  का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद तथा भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान के अध्‍यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय तथा सांख्यिकी मंत्रालय के सचिव सह-मुख्‍य सांख्यिकीविद् श्री प्रवीण श्रीवास्‍तव सहित केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के कई वरिष्‍ठ अधिकारी और अन्‍य हितधारक भी उपस्थित थे।   सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आईआईटी कानपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभ्रशंकर धर को सांख्यिकी  के क्षेत्र में उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रोफेसर सी.आर. राव पुरस्‍कार 2019 से सम्‍मानित किया गया। सांख्यिकी से जुड़े विषयों पर स्‍नाकोत्‍तर छात्रों के लिए आयोजित की गई तत्‍क्षण निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सतत विकास लक्ष्‍यों पर आधारित एक लघु वृत्‍तचित्र भी प्रदर्शित किया गया ,  जिसमें समग्र विकास के लिए सामाजिक ,  आर्थिक और पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों को समन्वित करने की...

उपराष्‍ट्रपति ने आम आदमी की समस्‍याओं का समाधान लीक से हटकर तलाशने का आह्वान किया;

उपराष्ट्रपति   श्री   एम.   वेंकैया   नायडू   ने   कहा   है   कि   भारतीय   समुदाय   एक ऐसी सभ्‍यता की नींव पर बना है जो मूल रूप   से   सहिष्णु रही है और जिसमें सबकी धार्मिक स्‍वतंत्रता बनाए रखते हुए विविधतापूर्ण संस्‍कृति का आनंद लिया जाता है।  हैदराबाद   में   आज   मुफ्फखम   जाह कॉलेज   ऑफ   इंजीनियरिंग   एंड   टेक्नोलॉजी   के   दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए ,  उपराष्ट्रपति ने   कहा   कि   भारत   समावेशिता   में   विश्वास   करता   है ,  जिसमें   प्रत्येक   नागरिक   को चाहे वह किसी भी धर्म का क्‍यों न हो समान अधिकार प्राप्‍त हैं। बिना किसी धार्मिक भेदभाव के संविधान के तहत प्रत्‍येक भारतीय नागरिक के लिए समानता का अधिकार सुनिश्चित किए जाने का उल्‍लेख करते हुए श्री नायडू ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के आदर्श वाक्‍य का आधार भारतीय सम्‍यता का मूल दर्शन है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि अल्‍पसंख्‍यकों क...

भारतीय तम्बाकू निर्यातकों के प्रतिनिधिमंडल का चीन दौरा

भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के तहत भारतीय तम्बाकू बोर्ड की चेयरपर्सन  सुश्री के. सुनीता के नेतृत्‍व में देश के छह प्रमुख तम्बाकू निर्यातकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 24 से 28 जून 2019 तक चीन की यात्रा की। छह प्रमुख निर्यातक हैं – आईटीसी लिमिटेड ,  पोलिशेट्टी सोमासुन्‍दरम, डेक्‍कन टोबैको कंपनी, गोडफ्रे फिलिप्‍स इंडिया लिमिटेड, प्रीमियर टोबैको पैकर्स लिमिटेड और एमएल एक्‍सपोर्ट्स। देश के कुल तंबाकू निर्यात की 70 प्रतिशत हिस्‍सेदारी इन छह कंपनियों के पास है।  प्रतिनिधिमंडल ने 28 जून को   एसटीएमए के मुख्य आयुक्त (राज्य तंबाकू एकाधिकार प्रशासन)   श्री झांग जियानमिन के साथ एक बैठक की। बैठक में सुश्री सुनीता ने भारतीय तंबाकू की विशेषताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय तम्बाकू उच्च गुणवत्ता वाला है। इसकी खेती जैविक तरीके से होती है और यह कीटनाशकों से मुक्‍त होता है। पूरी दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है ,  जहां दो मौसमों में तंबाकू का उत्पादन होता है। उन्‍होंने कहा कि चीन भारत का पड़ोसी देश है ,   इसलिए तम्‍बाकू के परिवहन पर होने वाला खर्च कम होगा।...

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पंचवर्षीय विजन योजना ‘’शिक्षा गुणवत्‍ता उन्‍नयन एवं समावेशन कार्यक्रम (ईक्‍यूयूआईपी)’’ को अंतिम रूप दिया गया एवं जारी किया गया

Image
प्रत्‍येक मंत्रालय के लिए एक पंचवर्षीय विजन योजना को अंतिम रूप देने के प्रधानमंत्री के निर्णय के अनुरूप ,  मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्‍चतर शिक्षा विभाग ने एक पंचवर्षीय विजन योजना  ‘’ शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं समावेशन कार्यक्रम (ईक्यू यूआईपी) ’’  को अंतिम रूप दिया एवं जारी किया है। विशेषज्ञों द्वारा निम्‍नलिखित 10 क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक विस्‍तृत प्रक्रिया के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है : समूह संख्‍या समूह फोकस अध्‍यक्ष समूह 1 पहुंच विस्‍तारित करने के लिए कार्यनीतियां श्री हसमुख अधिया ,  कुलाधिपति ,  केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय गुजरात समूह 2 वैश्विक सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षण/ अध्‍ययन प्रक्रिया की दिशा में डॉ. के कस्‍तूरीरंगन ,  कुलाधिपति ,  राजस्‍थान केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय एवं अंतरिक्ष विभाग के पूर्व सचिव  ;  इसरो के पूर्व अध्‍यक्ष  समूह 3 उत्‍कृष्‍टता को बढ़ावा देना श्री पवन गोयनका ,  अध्‍यक्ष ,  बी. ओ. जी. ,  आई. आई. टी. मद्रास समूह 4 शासन सुधार प्रो. एम एस अनन्‍त ,  अध्‍यक्ष राष्‍ट्रीय परीक्षण ए...

आईएनएस तरकश एजेक्‍जेंड्रिया, मिस्र में (28 जनू – 1 जुलाई, 2019 )

Image
मिस्र के साथ भारत की प्रतिबद्धता तथा भारतीय नौसेना की बढ़ती संचालन क्षमता को प्रदर्शित करते हुए भारतीय नौसेना का जहाज तरकश 28 जून , 2019   को तीन दिवसीय दौरे पर एजेक्‍जेंड्रिया पहुंचा। यह पश्चिमी बेड़े की विदेश में तैनाती कार्यक्रम का हिस्‍सा है। तरकश की यात्रा के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बैठक होगी। दोनों देशों के वरिष्‍ठ अधिकारियों तथा सैन्‍य अधिकारियों से मुलाकात, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, जहाज के नौसैनिकों का अदला-बदली कार्यक्रम तथा सर्वोत्‍तम अभ्‍यासों के बारे में विचार-विमर्श आदि कार्यक्रमों का उद्देश्‍य आपसी समझ को बढ़ाना और परस्‍पर सम्‍बन्‍धों को मजबूत बनाना है। भारत और मिस्र विश्‍व की दो सबसे पुरानी सभ्‍यताएं हैं। दोनों देशों के बीच लम्‍बे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। सहयोग और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के लिए दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौते हुए हैं। मिस्र की भौगोलिक स्थिति रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि यह अफ्रीका, एशिया और यूरोप के मध्‍य में स्थित है। महत्‍वपूर्ण समुद्री मार्ग – लाल सागर से भूमध्‍य सागर, मिस्र क...

पश्चिमी सेना कमांडर ने जालंधर मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया

Image
पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह ने आज सुरानुसी में मैरिड हाउसिंग प्रोजेक्ट (एमएपी) चरण-  II  का उद्घाटन किया और वज्र कोर के अन्य रैंकों को 180 घर समर्पित किए। 6 एकड़ भूमि पर निर्मित ,  इस आवास परियोजना में 30 ब्लॉक  हैं और प्रत्‍येक ब्‍लॉक में छह आवास हैं। इस परियोजना में वर्षा जल संचयन ,  सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सौर ऊर्जा से पानी गर्म करना जैसे हरित प्रयासों को शामिल किया गया है। लम्‍बे समय से सैनिकों की विवाहित आवास की मांग रही है ,  जिसे इस परियोजना के द्वारा पूरा किया गया है।    सेना कमांडर ने जालंधर सैन्य स्टेशन का भी दौरा किया और सैन्य अस्पताल ,  जालंधर में असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (एआरटी) केंद्र के अंतर्गत इंट्रा यूटेरिन इनसेमिनेशन (आईयूआई )  लैब का उद्घाटन किया। आईयूआई लैब ने आज से काम करना शुरू कर दिया। देश के उत्तरी क्षेत्र के मरीजों को इस सुविधा से लाभ मिलेगा। इस परियोजना के तहत एआरटी की दो आधुनिक तकनीकों -  इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और इंट्रा साइटोप्लाज्म स्पर्म इंजेक्शन (आईसी...

आरटीओ कर्मियों ने किया नये आरटीओ का स्वागत-

Image
लखनऊ में जल्द बढ़ेगा एआरटीओ कार्यालय: आरटीओ लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जून, 2019 :लखनऊ संभाग के नये आरटीओ प्रशासन रामफेर द्विवेदी ने शनिवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित कार्यालय पर अपना कार्यभार संभाला। नवागत एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी व निवर्तमान एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने सभी कार्यालय कर्मियों के साथ नये आरटीओ का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में आरटीओ प्रशासन ने कहा कि वो पूरी पारदर्शिता के साथ टीम को साथ लेकर शासन की प्राथमिकताओं व जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। इससे पहले वो वाराणसी में आरटीओ प्रशासन के पद पर कार्यरत रहें। 1997 बैच के अधिकारी रहें रामफेर द्विवेदी की पहली पोस्टिंग झांसी में रही। इसके बाद उन्होंने एआरटीओ प्रशासन तो कहीं एआरटीओ प्रवर्तन के तौर पर कन्नौज, फर्रूखाबाद, सुल्तानुपर, उरई, ललितपुर, फैजाबाद, आजमगढ़ और तत्पश्चात प्रमोशन पाते हुए वाराणसी संभाग में आरटीओ प्रशासन के पद पर कार्यरत रहें। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये उनके संज्ञान में है कि लखनऊ शहर की आबादी बढ़ती जा रही है, ऐसे में एआरटीओ विस्तार पटल की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है। आरटीओ ने बत...

नया दौर के फिक्शन विशेषांक की प्रथम प्रति राज्यपाल को भेंट की

Image
लखनऊः 29 जून, 2019   उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित उर्दू पत्रिका ‘नया दौर’ के फिक्शन विशेषांक की प्रथम प्रति पत्रिका के संपादक सैय्यद आसिम रजा ने आज राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर नया दौर पत्रिका के प्रकाशन में सहयोगी श्री शाहिद कमाल, श्री वकार हुसैन, डाॅ0 सलीम अहमद व श्री नाजिश अहमद भी उपस्थित थे। पत्रिका ‘नया दौर’ के फिक्शन विशेषांक में उर्दू साहित्य के चार (दिवंगत) फिक्शन राइटर काज़ी अब्दुल सत्तार, इकबाल मजीद, इरशाद अमरोहवी और प्रो0 शमीम निकहत की रचनाओं सहित उर्दू विद्वानों के लेखों एवं कविताओं को प्रकाशित किया गया हैं।

कल पुणे में होगा राज्यपाल की पुस्तक के जर्मन संस्करण का लोकार्पण

 लखनऊः 29 जून, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक की संस्मरणात्मक पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ के जर्मन संस्करण का लोकार्पण भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डाॅ0 विनय सहस्रबुद्धे द्वारा कल 30 जुलाई 2019 को सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे में किया जायेगा। राज्यपाल श्री नाईक पुणे विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं तथा पुणे विश्वविद्यालय का जर्मन विभाग जर्मन भाषा में शिक्षा प्रदान करने का उत्कृष्ट केन्द्र माना जाता है। इस दृष्टि से विश्वविद्यालय के अनुरोध पर राज्यपाल ने अपनी पुस्तक के ‘जर्मन संस्करण’ का लोकार्पण पुणे विश्वविद्यालय में कराने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री नाईक की पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ अब तक मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, संस्कृत, सिंधी, अरबी एवं फारसी सहित 9 भाषाओं तथा ब्रेल लिपि में हिन्दी, अंग्रेजी एव मराठी भाषा में उपलब्ध है। पुस्तक के असमिया भाषा संस्करण का लोकार्पण गुवाहाटी में 6 जुलाई 2019 को होना है।

रेलवे के 416 अधिकारीयों व कर्मचारियों का हुआ सम्मान

Image
पूर्वोत्तर रेलवे के विद्युत विभाग का रेल सप्ताह- गोरखपुर(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जून, 2019 : 64 वें रेल सप्ताह के अवसर पर   पूर्वोत्तर रेलवे के विद्युत विभाग का रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम,गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर एक तकनीकी सेमिनार का भी आयोजन किया गया । पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय ने 416 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा के लिये प्रसस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।  पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं  में मुख्यालय तथा तीनों मण्डलों-लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे। समारोह में सर्वोत्तम डीजल शेड की शील्ड डीजल शेड, गोण्डा को प्रदान की गई, जबकि ऊर्जा संरक्षण की शील्ड इज्जतनगर कारखाना के हिस्से में आयी। सर्वोत्तम लाइटिंग डिपो की शील्ड गोरखपुर को प्राप्त हुई। जबकि सर्वोत्तम डीजल लाबी की शील्ड संयुक्त रूप से डीजल लाबी,गोरखपुर एवं डीजल लाबी,वाराणसी ने जीती। समारोह में मुख्य विद्युत् इंजीनियर,मुख्यालय वी.पी.एन...