बकरीद के त्योहार को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम से मुलाकात की


गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद एवं यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गोरखपुर जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात किया गया और कहा कि ईद उल अजहा (बकरीद ) का त्यौहार चांद कमेटी द्वारा एलान कर दिया गया है एक अगस्त बकरीद मनाई जाएगी जो कि इस्लाम धर्म में इस दिन कुर्बानी कराने का अपना बहुत बड़ा महत्व है । 3 दिन तक चलने वाले इस त्योहार पर कुर्बानी का परंपरा है! इस त्यौहार में करीब 20 दिन पहले से ही अपने शहर में विभिन्न स्थानों पर कुर्बानी हेतु बकरे के बाजार लगने लगता है पर इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की देखते हुए गोरखपुर शहर में हर साल करीब बड़ी संख्या में बकरे अल्लाह की राह में कुर्बान किए जाते हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार ईद का त्यौहार फीकी रही है। लोगों को घर में ही नमाज अदा करनी पड़ी था साथ ही साथ दूर से और मोबाइल से ही मुबारकबाद देने का काम किया लोग किसी की घर भी नहीं जा सके। ईद _उल _अजहा (बकरीद) पर भी वैश्विक महामारी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। चांद हो गया है 1 अगस्त को ईद _उल _अजहा (बकरीद ) का त्योहार मनाया जाएगा । 3 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर कुर्बानी की परंपरा है। गोरखपुर जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है एक गाइडलाइन जारी किया जाए बकरीद की नमाज किस तरह अदा किया जाएगा कुर्बानी किस तरह कराया जाएगा इसके बारे में जानकारी दिया जाए जिसे मुस्लिम समाज के लोग अपना त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मना सकें आपसे निवेदन है! इस मौके पर आफताब अहमद चर्चिल अधिकारी विनोद यादव इमामुद्दीन अहमद रौनक श्रीवास्तव अनूप यादव आशुतोष गुप्ता इम्तियाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।।।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय