भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ारहा है खाद्यान्न ,पात्रता की श्रेणी में अपात्र ।
विकासखंड भनवापुर सिद्धार्थनगर के ग्राम पंचायत दखिनहवा सिकंदरपुर में खाद्यान्न घोटाला अपात्र व्यक्तियों को छोड़कर पात्र व्यक्ति आराम से उठा रहे हैं जो इसके पात्र नहीं है। जो इसके पात्र नहीं है वही लोग राशन कोटेदार के यहां से ले रहे हैं । जानकारी के अनुसार ज्योति पत्नी शोभाराम , नहान मती इस परिवार में 10 -10 बीघा खेत व ट्रैक्टर-ट्राली होते हुए भी यह पात्र हैं ,जबकि इनके पास दो जगहों पर पक्का मकान बना हुआ है I मुन्नावती-पत्नी रामकांत , इनके पास भी ट्रैक्टर ट्राली मौजूद है। रुकमणी पत्नी कौशल, इनके पास 20 बीघा जमीन होते हुए भी यह गरीब पात्र हैं ,शांति पत्नी लालमोहन ,इनके पास 20 बीघा भूमि मालिक हैं चीनका पत्नी दयाराम ,वामवती पत्नी लोधई ,भानमती पत्नी ढूंढे ,यह सब विदेश में कमाने वाले सेठ माने जाते हैं संयोगिता पत्नी शत्रुघ्न ,शिक्षा मित्र तथा भूमिधर भी बताए जाते हैं । सुनीता पत्नी कमलेश,कांति पत्नी शिवमंगल, इस परिवार में आरती पत्नी बालकराम , इनके पास ट्रैक्टर ट्राली दो महला मकान है यह पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं ।अनारकली पत्नी बुधीराम ,इनके पास भी ट्रैक्टर ट्राली वह 72 बीघा जमीन मौजूद है।उर्मिला पत्नी बच्चाराम, गीता पत्नी हरिराम, रीता पत्नी गंगाराम ,भानमती पत्नी बृजलाल, प्राणपति पत्नी सुखराम, इन कार्ड धारकों के पास ट्रैक्टर ट्राली डबल महला मकान दो जगहों पर बना है सभी परिवार एक में रहते हैं फिर भी हर परिवार का अलग-अलग कार्ड बना हुआ है जिसके द्वारा अपात्र होते हुए भी पात्र बनकर खाद्यान्न को बराबर कोटेदार के यहां से उठा रहे हैं। अधिकारियों के मिलीभगत के कारण खाद्यान्न प्रकरण घोटाला अपने चरम पर है जिसे लोग शासन व प्रशासन को गुमराह करके लूट रहे हैं।सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिया जा रहा राशन गांव के दबंग लोग कार्ड धारक बंद कर बड़ी सरलता से लूट रहे हैं । यदि इस विषय पर जांच कराया जाए तो बहुत से मामले उभर कर सामने आएगे ।
अपवा संवाददाता-नसीम अहमद
ब्यूरोचीफ- प्रमोद भट्ट
Comments