गौशाला के चारागाह की भूमि से राजस्व टीम ने हटवाया अवैध कब्जा

हरपुर बुदहट - शासन द्वारा बेसहारा पशुओ को सुरक्षित रखने के लिए जगह जगह गौशाला का निर्माण कराने के साथ उसके खानपान की व्यवस्था बनाने के साथ उनके इलाज की सुविधा मुहैया कराया गया है तथा जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए है कि बेसहारा पशुओ के लिए हरेचारे की व्यवस्था भी कराई जाय। लेकिन सहजनवा ब्लाक के परमेश्वरपुर में चारागाह की भूमि पर एक व्यक्ति का अवैध कब्जा होने से पशुओ के लिए हरेचारे की व्यवस्था नही हो पा रही थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सहजनवा द्वारा गौशाला के निरीक्षण के दौरान अवैध कब्जा का मामला उठाया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने राजस्व टीम गठित कर कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। मंगलवार को राजस्व निरीक्षक इब्राहिम अली लेखपाल राजेश पाठक लेखपाल सिराज अली ने चारागाह की भूमि आराजी नम्बर 502 का पैमाइश किया । जिसमें करीब आधा एकड़ से अधिक भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था। इस बावत राजस्व निरीक्षक इब्राहिम अली का कहना था कि चारागाह के भूमि की पैमाइश कर हरेचारे की बुआई करा दी गयी है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय