हरदोई जिले में शहर में फूट रहा है कोरोना बम 24 घंटे में करीबन 70 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहसत का माहौल व्याप्त
हरदोई जिले में शहर में फूट रहा है कोरोना बम 24 घंटे में करीबन 70 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहसत का माहौल व्याप्त।कई चिकित्सक और समाज सेवी नेता कोविड 19 एल1 अस्पताल में किये गए भर्ती।व्यापारियों के सभी संगठनों ने की लॉक डाउन घोषित करने की मांग सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन।जिले में करीबन 460 हुवे संक्रमित।245 करीबन हुवे ठीक शेष 207 लोगो का चल रहा है इलाज।युवाओ को अधिकतर चपेट में ले रहा है कोरोना।शहर में जगह जगह की जा रही है बैरिकेटिंग।एसपी कार्यालय किया गया बन्द।
Comments