ईद-उल-अजहा को लेकर उरुवा थाना अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने किया बैठक।
उरुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आइमा आता है जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है इस आइमा के अंदर बारह गाॅव आते लेकिन कोई धार्मिक शभा होता है तो लगभग बीस से तीस गाॅव के लोग इकट्ठा होते हैं सबसे बेहतर बात ये रही कि सदियों से चली आ रही परम्परा गंगा जमुनी तहजीब की एक मिशाल भी है प्रत्येक धर्म और समुदाय के लोग मिल जुलकर धार्मिक कार्यों को रंग देते हैं आइमा अध्यक्ष शाजिद खान आइमा इमाम हाफ़िज़ गुलाम अली गुलाम और भी लोग भी मीटिंग में शामिल रहे और गाइड लाइन को फॉलो भी करने और और लोगो को बताने का काम किया ।
Comments