पुलिस की बर्बरता से घायल हुआ युवक
त्रिलोकपुर सिद्धार्थ नगर थाना क्षेत्र में बलुआ चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के बर्बरता के कारण एक युवक घायल दूसरा लड़का चोटिल हो गया ।
आज दिनांक 26 जुलाई 2020 को बलुआ चौराहे पर शाम लगभग 5:00 बजे के करीब सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पांडे एवं सिपाही नाजिर वाहन को रोककर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गनवरिया खुर्द निवासी प्रदीप मिश्रा S/0 पाटेश्वरी मिश्रा मोटरसाइकिल द्वारा बंगरी पेट्रोल पंप पर तेल भरा ने जा रहे थे।
सिपाही नाजिर द्वारा हाथ से रुकने का संकेत किया गया पर प्रदीप मिश्रा गाड़ी रोक रहे थे कि सिपाही नाजिर ने तब तक डंडा फेंक कर वार कर दिया। जिससे प्रदीप के सर में काफी चोट आई है और माथा फट गया तथा प्रदीप चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया । जिसे लोगों ने तत्काल उठाकर दवा के लिए निकट दवाखाने पर ले जाया गया तथा पीछे बैठे लड़के के गर्दन पर चोट आने से गर्दन पर सूजन हो गया। जिसका उपचार लोगों द्वारा कराया गया है । पुलिस के इस व्यवहार से आसपास के जनता में काफी आक्रोश है । घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लोग बाइक से थाने के तरफ निकल गए पुलिस का यह व्यवहार मानवीय भावना को शर्मसार कर रही है।
अपवा संवाददाता - नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ प्रमोद भट्ट
Comments