कोरोना वैश्विक की महामारी से बचना बहुत जरूरी, बिना किसी आवश्यकता के घर से बाहर न निकले: मिन्नत गोरखपुरी
गोरखपुर शहर के समाजसेवी एवं शायर व संचालक एवं अनेकों सम्मान से सम्मानित मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि आज विश्व में मानव जाति के लिए कॉल बने कोविड-19 (कोरोना वैश्विक महामारी) ने आज हम सभी को एक बड़े संकट में डाल दिया है। एकाएक कदम बढ़ रही इस महामारी ने सभी को झकझोर दिया है, हर वर्ग का व्यक्ति इस संक्रमण की मार से परेशान है। हर जगह, काम -धंधे बंद कर के लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर है, ऐसी मुश्किल घड़ी में घबरायें नहीं थोड़ा धीरज से काम ले। कोरोना के खौफ से डरे नहीं, बल्कि लड़े ! एहतियात के तौर पर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन से महज समस्याएं आवश्यक हुई लेकिन समय पर समय पर लगाए गए इस लाक डाउन का पालन अवश्य करें। जो कि आप और आपके परिवार के लिए हितकर होगा। केंद्र सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाए गए लाक डाउन का उल्लंघन कतई ना करें, यह लाक डाउन आपको आपकी परिवार की सुरक्षा के लिए ही है। साथी राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने कहा मेरी आप सभी से अपील है कि कृपया बेवजह घरों से निकलते हुए, लक्ष्मण रेखा लांघकर मुसीबत मोल न लें।
कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा के लिए मास्क, सैनिटाइजर और (सोशल डिस्टेंसिंग) उचित दूरी के साथ हाथों की साफ सफाई करते रहे।महामारी बने इस कोरोना वायरस की तीव्रता को गंभीरता से लें, और हर क्षेत्र के लोग इससे बचने की कोशिश करें।
क्योंकि कोरोना मजहब, जाति, धर्म, संप्रदाय, रंग, रूप, भाषा काम और सीमायें व पर्सनालिटी नहीं देखता। कोरोना संक्रमण का शिकार कोई भी व्यक्ति हो सकता है। जिससे हम सभी को बचना है। जीवन में समय अच्छा और बुरा जैसा भी हो काटना पड़ता है। और हम सब अभी इसे काट भी रहे हैं। ईश्वर हम सबकी रक्षा करें, इस संक्रमण से बचाव सिर्फ और सिर्फ सामाजिक दूरी में ही निहित है, इसलिए आप सभी से आग्रह है कि आप लोग अपना- अपना बेवजह का मूमेंट बंद करें।तरह तरह के वाहनों के साथ घर से बेवजह निकलकर आप किसी और को नहीं अपने धोखा दे रहे हैं। इसलिए सभी लोग शासन प्रशासन का सहयोग करें और काल बने कोरोना की ढाल बनकर खड़े रहे, साथ ही साथ अपने-अपने शहरों के कोरोना वीरों का उत्साहवर्धन व सम्मान करें। धैर्य रखें, देश कोरोना से अवश्य जीतेगा।
Comments