सर्पदंश से एक ही परिवार के 2 बच्चों की अचानक मौत
बिस्कोहर सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम मझौवा तिराहा स्थित बिंदु लाल सोनी जी के लड़की जिसका नाम रोशनी उम्र लगभग 5 वर्ष एवं पुत्र आर्यन उम्र लगभग 2-3 वर्ष बताया जाता है कि रात को 1:00 बजे के करीब सोते वक्त दोनों बच्चों को किसी जहरीले सांप के काटने से अचानक मौत हो गई। वैसे बताते चलें कि बिंदू सोनी के मात्र दो ही बच्चे थे जो अब नहीं रहे जिसके कारण पूरा इलाका शोकाकुल है ।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिससे बच्चों की मौत का सही प्रमाण मिल सके।
"अपवा" संवाददाता - नसीम अहमद
Comments