मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ इकाई सिद्धार्थनगर ने बकाया मानदेय को लेकर सौंपा ज्ञापन
आज दिनांक 30/07 /2020 को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने बकाया मानदेय को लेकर माननीय सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को ज्ञापन के रूप में मांग पत्र दिया। विदित हो कि आधुनिकरण मदरसा शिक्षकों का मानदेय लगभग 4 वर्षों से नहीं मिला है । जिसे लेकर इस संगठन के जिला अध्यक्ष अत्तीउल्लाह खान ने कहा है कि विगत 4 वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा एम0एच0आर0डी0 द्वारा मानदेय नहीं दिया जाना काफी चिंता का विषय है। इस दौरान करीब करीब 2 वर्षों में उत्तर प्रदेश के 29 मदरसा शिक्षकों की दवा के अभाव व पैसों की कमी के कारण मृत्यु हो चुकी है । मदरसा शिक्षकों का परिवार इस करोना संकट काल के समय में दाने-दाने को मोहताज हो गया है। उनका कहना है कि जब भी हम लोग मानदेय की मांग करते हैं। तो सरकार जांच पर जांच करा कर हमें गुमराह करने की कोशिश करती है।
जिला अध्यक्ष अतीउल्लाह खान ने बताया है कि केंद्र सरकार मदरसा/ मकतब मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मदरसा आधुनिकीकरण एस0पी0क्यू0ई0एम0 योजना के अंतर्गत कार्यरत लगभग पूरे भारत में 50,000 और उत्तर प्रदेश में लगभग 25000 मदरसा आधुनिक शिक्षकों को लगभग 50 माह से केंद्रास नहीं मिला है । केंद्रास ना मिल पाना केंद्र और राज्य सरकार दोनों की जिम्मेदारी है । मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ इकाई सिद्धार्थनगर ने माननीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज अल फारुक इंटर कॉलेज में मदरसा शिक्षक के मानदेय को दिलाये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है ।
अपवा संवाददाता -नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ - प्रमोद भट्ट
Comments