जनपद सहारनपुर/थाना सदर बाजार चोरी की घटना का अनावरण
दिनांक 19.07.2020 को थाना सदर बाजार व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जे0जे0पुरम की पुलिया से घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित शातिर अभियुक्त जीशन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एटीएम चोरी के 01 लाख रू0 नगद बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद सहारनपुर व हरियाणा प्रांत के विभिन्न थानों पर चोरी, धोखाधड़ी व हत्या का प्रयास आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सदर बजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 297/2020 धारा 380/457/458 /461/411/120 बी भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था। बरामद रूपये उक्त अभियोग से संबंधित है।
इस संबंध में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जीशान निवासी बैगी रूशतम थाना गंगोह सहारनपुर।
बरामदगी
1- चोरी के 01 लाख रू0 नगद।
Comments