आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं: शमशाद आलम
गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_भारत गोरखपुर इकाई द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बृहस्पतिवार को गोरखपुर नगर में स्थित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय वजीर मंजिल रायगंज दक्षिणी गोरखपुर में आयोजित किया गया। तथा इस अवसर पर गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गयी। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_भारत के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमशाद आलम ने कहां की आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं, साथ ही साथ प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है हर तरफ गंभीर अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है।
वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहां की अब तो प्रदेश में पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही,और अब पत्रकार की हत्या अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है? साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पत्रकार की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। और पीड़ित परिवार को 25,00,000 रुपए मुआवजा भी दिया जाए। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए क्योंकि यह देश का चौथा स्तंभ है।मालूम हो कि गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित रोज वैली स्कूल के पास रहने वाले एक अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय उनकी बेटियों के सामने ही बदमाशों ने रोककर सिर में गोली मार दी थी, गंभीर रूप से घायल विक्रम जोशी की बुधवार (कल) इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गोरखपुर इकाई के सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर पत्रकार की मृत्यु आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह, डॉक्टर के शर्मा, फरहान आलम ,मिनहाज सिद्दीकी, वसीम मजहर ,फैजान अहमद,ई.मो. इज्जतुल्ला,मुदस्सीर, सौम्या यादव, राज शेख, दानिश अब्दुल्ला, सेराज सानू ,शाहीन शेख, अरशद अहमद, सुल्तान खान, आसिफ कलीम अंसारी, मोहम्मद अजहर, अशफाक हुसैन मेकरानी, डॉक्टर राशिद हुसैन, अरशद जमाल सामानी आदि उपस्थित रहे।
भावदीय
सरदार जसपाल सिंह
जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकाई
संपर्क सूत्र: 8574172800
Comments