एक वर्ष पूर्व तलाक के बावजूद मां-बेटी से कर रहा अभद्रता, दे रहा जानमाल की धमकी-

 इटवा सिद्धार्थ नगर
थानांतर्गत इटवा निवासी पिपरा गोसांई रोशन अली दबंग की दबंगई से मां बेटी परेशान व भयभीत है। क्योंकि धमकी,गाली  
देना व चप्पल आदि से मारनें का प्रयास जानमाल की धमकी घर पर आकर दे रहा है। जबकि आपसी सहमति पूर्वक गवाहों के समक्ष नोटरी शपथ-पत्र पर लिखित समस्त सामान व पैसा जो कि विवाह मे खर्च हुआ था पति द्वारा वापस करके तलाक दिया गया था।लडकी के पिता की मृत्व हो जानें के बाद भी पति को थोडा भी दया नहीं आया और एक ही झटके मे तिलाक दे दिया । जिसके दो लडके भी थे उन असहाय बच्चों का भी मोह नहीं रहा उस निर्दयी पिता को इतना भी नहीं सोचा कि मैं ही एकमात्र सहारा हूं और दुःख की घडी में ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि मां और पुत्री के सिवाय परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है?
पीडि़त पक्ष से प्राप्त सूचनानुसार आयशा पुत्री सफरूल्लाह,निवासीग्राम-सडवा,थाना-इटवा का विवाह रोशन अली पुत्र तवाब अली निवासीग्राम-पिपरा गोसांई, थाना-इटवा के साथ 29 मार्च 2017 को विवाह हुआ और 26 मार्च 2019 को तलाक हो गया। इतने समय के बाद अब मां-बेटी और छोटे छोटे बच्चों को परेशान व मां-बेटी को जान से मारनें की धमकी,अपशब्द अभद्र गालियां दे रहा है और गांव जवार में हम दोनों को बदनाम कर रहा है । घर पर आकर अभद्र गालियां बार बार देता रहता है।उक्त दबंग द्वारा मां बेटी को इतना परेशान व भयभीत कर दिया गया है। कि मां समशुन्निशा द्वारा थानाध्यक्ष इटवा को जानमाल व मान-सम्मान की रक्षा हेतु लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र देना पडा। जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक इटवा द्वारा बताया गया कि यदि तलाक होने के बावजूद दबंगई कर रहा है,तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

अपवा संवाददाता - नसीम अहमद की रिपोर्ट

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय